Weather Update Today : आज 13 अगस्त 2023 है। देश के कई हिस्सों में भी हल्की से भारी बारिश हो रही है। इसकी कड़ी में देश के कई इलाकों में आज भी वर्षा का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग (IMD) के मुतबाकि अगले कुछ दिनों में मॉनसून की तीव्रता बढ़ने के कारण कई इलाकों बारिश में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इस बारिश की वजह से राज्य प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
इसके साथ ही आज पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत देश के हिस्सों में बारिश संभव है। साथ ही गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड में भी बारिश के आसार है। पूर्वोत्तर भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, नागालैंड के कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश की आशंका है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 12.08.2023
---विज्ञापन---YouTube : https://t.co/89vmMlsThj
Facebook : https://t.co/w60O9TTSLa#imd #weather #weatherforecast #monsoon2023 #UttarakhandRain #HimachalPradesh #Sikkim #ArunachalPradesh #assam@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/bB4rMjj50b— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 12, 2023
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमा (Weather Update Today) के अनुसार आज 13 अगस्त को देश के कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
- जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के तलहटी क्षेत्र, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा दक्षिण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
- उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बौछार के साथ भारी वर्षा के आसार हैं।
- गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ, कोंकण और गोवा, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें