Weather Update Today : आज से नए महीने सितंबर की शुरुआत हो गई है। आज 1 सितंबर 2023 है। इसके साथ ही देश में मानसून भी अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। मानसून धीरे-धीरे वापस होने लगा है और इसकी तीव्रता में कमी देखी जा रही है। हालांकि कई जगहों पर आज ही भी हल्की तो कुछ जगहों पर तेज बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक देश के अधिकांश इलाकों में अगले कुछ दिनों मौसम शुष्क रहेगा और बारिश नहीं होगी। जिसके कारण कई जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है और लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रहा है।
IMD will issue the forecast for the rainfall during the Post-Monsoon (Oct-Dec (OND) season, 2023 and for the rainfall and temperature during October, 2023 towards the end of September 2023.
Kindly find the link: https://t.co/EDn109ZrHf pic.twitter.com/F6xbRdgc1K
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 31, 2023
आपको बता दें कि इसबार अगस्त के महीने में बारिश काफी कम हुई है। देश में 1901 के बाद से अगस्त के महीने में इस बार सबसे कम वर्षा हुई। हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस महीने सितंबर के पहले हफ्ते में एक बार फिर से दक्षिण पश्चिम मॉनसून सक्रिय हो सकता है, जिससे देश के मध्य और दक्षिणी राज्यों में बारिश हो सकती है।
Weekly Weather Briefing Hindi (31.08.2023)
प्रायद्वीपीय और संलग्न मध्य और पूर्वी भारत में सामान्य से अपरसामान्य वर्षा।
Facebook : https://t.co/yKChKCmwA2
Youtube : https://t.co/hAgwmVLjl6@moesgoi
@DDNewslive
@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/XqzQ2XgtaQ— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 31, 2023
Weather Update Today निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक आज गरुवार 1 सितंबर को कई इलाकों में हल्की तो कुछ जगहों पर मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं।
- देश के अधिकांश हिस्सों अगले 24 घंटों के दौरान में मानसून कमजोर रहेगा।
- उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरपूर्व भारत, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
- छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, ततेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप में कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
- इसके साथ ही अंडमान और निकोबार में 1-2 सितम्बर को तेज बारिश के आसार हैं। इसी में लोगों को समुद्री तटों पर न जाने की सलाह दी है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें