Weather Today: पहाड़ी राज्यों से लेकर उत्तर भारत तकरीबन-तकरीबन सभी जगहों पर नए साल 2023 के पहले दिन से ही कड़ाके की ठंड पर रही है और मौसम का मिजाज बेहद सर्द बना हुआ है। हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से कई इलाकों में ठंड से थोड़ी राहत मिली। लेकिन इस बीच मौसम में विभाग ने 30 जनवरी तक देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। यानी एकबार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं।
दरअसल एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसके कारण मौसम के मिजाज (Weather Today) के फिर बदले के आसार हैं। यानी पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ-साथ बारिश के आसार हैं तो मैदानी इलाकों में वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश तेजी हो सकती है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है।
और पढ़िए – लद्दाख बचाने के लिए -20 डिग्री पर शुरू किया उपवास, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
Isolated heavy rainfall/snowfall very likely over Western Himalayan Region on 29th & 30th January 2023.
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 27, 2023
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ-साथ लगातार बारिश हो रही है। जिससे प्रभावित इलाकों मौसम का मिजाज (Weather Today) पहले से ही बेहद सर्द बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी के साथ-साथ बारिश हो रही है।
और पढ़िए – नया पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, 30 जनवरी तक रहेगा असर
Daily Weather Video (Hindi) Dated 27.01.2023
Facebook link: https://t.co/yXVoxftpd1
You tube link: https://t.co/KwlyL4vqVN— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 27, 2023
इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि 29-30 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में बारिश हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद ठंड एकबार फिर से लौट सकती है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी इलाकों से चलने वाली सर्द हवाएं भी मैदानी इलाकों में मौसम के पारे को गिराएगा।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुतबाकि जम्मू कश्मीर गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 31 जनवरी तक बर्फबारी के साथ-साथ बारिश के आसार हैं। राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की उम्मीद है। वहीं 29 जनवरी से देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें