Waris Pathan on Navneet Rana 15 Second Remark: महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने बुधवार को हैदराबाद में ओवैसी ब्रदर्स को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा हुआ है। अब नवनीत राणा के उस बयान को लेकर AIMIM नेता वारिस पठान ने उनपर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नवनीत राणा ये समझ चुकी हैं कि वो अमरावती से चुनाव हारने वाली हैं। वारिस ने कहा कि आनंद राज अंबेडकर को हमारी पार्टी ने अपना समर्थन दिया है। वो चुनाव जीत रहे हैं, जिस वजह से नवनीत राणा को सदमा लग गया है। इसलिए वो इस तरह की बातें कर रही हैं।
माधवी लता के लिए कर रही थीं प्रचार
गौरतलब है कि बुधवार को बीजेपी सांसद नवनीत राणा हैदराबाद में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि “ओवैसी का छोटा भाई बोलता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, हम दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं। उन्हें 15 मिनट चाहिए और हमें 15 सेकेंड।”
नवनीत राणा के १५ सेकंड के लिए पुलिस हटा दो वाले बयान पर Aimim नेता Waris pathan का करारा जवाब सुनिए 👇@ECISVEEP pic.twitter.com/rPpfRcoWWl
---विज्ञापन---— Waris Pathan (@warispathan) May 9, 2024
वारिस पठान ने EC से की कार्रवाई की मांग
नवनीत राणा के बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान ने प्रशासन और चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देने के बावजूद अभी तक राणा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। क्या इस तरह के बयान दिए जा सकते हैं? उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव आयोग मामले का संज्ञान ले और इनके (नवनीत राणा) के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
ध्रुवीकरण करना चाहती है बीजेपी- वारिस
वारिस पठान ने इस दौरान बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी ओछी हरकत पर आ गई है। वारिस ने कहा कि मुसलमानों को गाली देकर बीजपी चुनाव ध्रुवीकरण करना चाहती है। क्योंकि बीजेपी को पता चल गया है कि अबकी बार 200- 250 सीटें भी नहीं आ रही है। इसलिए बीजेपी धार्मिक ध्रुवीकरण करना चाहती है। वारिस पठान ने कहा कि अगर इस तरह के बयान वो दिए होते तो अबतक पहाड़ टूट पड़ा होता। इसलिए वो चाह रहे हैं कि चुनाव आयोग मामले का संज्ञान ले और नवनीत राणा के खिलाफ कार्रवाई करे।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Amravati MP and BJP candidate from the constituency, Navnit Ravi Rana says, "…The younger brother (Akbaruddin Owaisi) says "Police ko 15 minute hata do toh hum dikhayenge ki hum kya kar sakte hain." I would like to tell him, it took you 15… pic.twitter.com/YYutjVI73h
— ANI (@ANI) May 9, 2024