---विज्ञापन---

देश

Viral Video: चेन्नई में बीच सड़क पर जलकर खाक हो गई करोड़ों की BMW, जानें क्यों लगी आग?

Viral Video: चेन्नई में क्रोमपेट बस स्टैंड के पास एक बीएमडब्ल्यू कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के चंद मिनटों में कार जलकर खाक हो गई। मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि मंगलवार सुबह कार चला रहे पार्थसारथी ने धुआं निकलते देखा। धुंआ देखते ही पार्थसारथी कार से बाहर कूद गए और अपनी जान […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Jul 25, 2023 17:00
BMW fire accident, Chennai BMW fire accident, Chromepet news, BMW burnt in Chennai, Tambaram police, Chennai Theni highway
सड़क पर जलती बीएमडब्ल्यू कार।

Viral Video: चेन्नई में क्रोमपेट बस स्टैंड के पास एक बीएमडब्ल्यू कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के चंद मिनटों में कार जलकर खाक हो गई। मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि मंगलवार सुबह कार चला रहे पार्थसारथी ने धुआं निकलते देखा। धुंआ देखते ही पार्थसारथी कार से बाहर कूद गए और अपनी जान बचाई। कहा जा रहा है कि पार्थसारथी के निकलने के चंद मिनट बाद कार जलकर खाक हो गई।

घटना के दौरान पार्थसारथी टिंडीवनम की ओर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने क्रोमपेट को पार किया, चेन्नई थेनी राजमार्ग पर अचानक कार से धुआं निकलने लगा। उन्होंने बताया कि आग शुरू में कार के बोनट के पास लगी और तेजी से फैल गई, जिससे हवा में घना काला धुआं फैल गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः फिलीपींस की टीम ने किया बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड की फुटबॉलर रह गईं दंग, देखें वीडियो

 

---विज्ञापन---

मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बीच सड़क पर कार में आग की सूचना के बाद तांबरम फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने की घटना के कारण चेन्नई थेनी राजमार्ग पर लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्थसारथी बीएमडब्ल्यू कार में ट्रिप्लिकेन से जा रहे थे, जबकि कार के मालिक अरुण बालाजी अपने दोस्त के साथ दूसरी कार में यात्रा कर रहे थे। दोनों कारों को टिंडीवनम पहुंचना था। तांबरम पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आग लगने की घटना के पीछे के कारण की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः सरकार में दुर्योधन और दुशासन बैठे हैं, राजेंद्र गुढ़ा बोले- ‘गहलोत या वसुंधरा की मेहरबानी से नहीं जीता’

First published on: Jul 25, 2023 01:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.