Violence against Hindus in Bangladesh: इस साल पाकिस्तान से ज्यादा बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के ज्यादा केस हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद यहां इन हिंसक घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय (MEA) ने पड़ोसी राज्यों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं।
विदेश मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की कुल 47 घटनाएं हुईं। जबकि 2023 में ये बढ़कर 302 हो गईं। इतना ही नहीं इस साल 2024 में अब तक बांग्लोदश में हिंदूओं के खिलाफ हिंसा की कुल 2200 केस दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: ‘औरंगजेब के वंशज अब रिक्शा चालक’, CM योगी बोले- मंदिर तोड़ने वालों का वंश नहीं बचेगा
I$lamist rad!cals have destroyed the home of a Hindu woman in Bogura, Bangladesh.
---विज्ञापन---Her only “crime” was being a devotee of Lord Shri Krishna and singing bhajans in His praise.
The situation for Hindus in Bangladesh has worsened significantly 💔 pic.twitter.com/u4PwMVKzCj
— Bloody Media (@bloody_media) December 7, 2024
2024 में अब तक पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ 112 मामले सामने आए
लोकसभा में आंकड़े पेश करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2024 में अब तक पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ 112 मामले सामने आए हैं। आगे विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मंत्रालय की तरफ से बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों को पत्र लिखकर अपने देशों में हिंदुओं की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने को कहा है।
2023 में पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के 103 केस
विदेश मंत्रालय द्वारा बताए आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में 2022 में हिंदुओं पर अत्याचार के कुल 241 मामले हुए थे, इसके बाद साल 2023 में ये संख्या कम होकर 103 रही और 2024 में अब तक ये संख्या 112 है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के अलावा किसी भी पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का कोई मामला सामने नहीं आया है। भारत सरकार ने दोनों पड़ोसी राज्यों की सरकार ने अपने यहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदायों पर धार्मिक असहिष्णुता, सांप्रदायिक हिंसा, व्यवस्थागत उत्पीड़न और हमलों को रोकने तथा उनकी सुरक्षा करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें: Sambhal मंदिर का हुआ सर्वे, जानें क्या साथ लेकर गई ASI की टीम?