नई दिल्ली: दिल्ली से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के विमान में यात्री द्वारा महिला क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि यात्री ने क्रू मेंबर को छूआ। जिसके बाद वह रोने लगी। वहीं, विमान के अन्य यात्रियों का दावा है कि यह एक हादसा है। यात्री ने लिखित में माफी मांग ली थी बावजूद इसके उसे यात्रा करने से रोक दिया गया।
और पढ़िए –पश्चिम बंगाल: सड़क हादसे से गुस्साए लोगों ने पुलिस की पीटा, वाहनों में की तोड़फोड़
#WATCH | "Unruly & inappropriate" behaviour by a passenger on the Delhi-Hyderabad SpiceJet flight at Delhi airport today
The passenger and & a co-passenger were deboarded and handed over to the security team at the airport pic.twitter.com/H090cPKjWV
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 23, 2023
इस बीच सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग यात्री और महिला क्रू मेंबर के बीच तीखी बहस हो रही है। वह साथी क्रू मेंबर के रोने की बात कहती सुनाई पड़ रही है। दोनों को बहस करते देख अन्य यात्री दोनों के बीच हस्तक्षेप करवाते हैं।
और पढ़िए –KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: सामने आई तस्वीरें, राहुल ने चूमा, हाथ पकड़कर लिए सात फेरे
SpiceJet passenger "offloaded" after misbehaving with cabin crew
Read @ANI Story | https://t.co/qm8EQRMkDZ#spicejet #Passenger #DGCA pic.twitter.com/IFtViK6jIW
— ANI Digital (@ani_digital) January 23, 2023
जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार को स्पाइसजेट के विमान संख्या SG-8133 में हुई। यह विमान दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था जब दिल्ली एयरपोर्ट पर यह वाकया हुआ। इसके बाद यात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया। इससे पहले एयर इंडिया के दो अलग-अलग विमानों में यात्रियों द्वारा बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया था।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें