---विज्ञापन---

देश

मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला, सामने आया वीडियो

मणिपुर के नाम्बोल सबल लेईकाई क्षेत्र में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. अचानक किए गए इस सुनियोजित हमले में कम से कम दो जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हुए हैं. घटनास्थल के कुछ वीडियो सामने आए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 19, 2025 20:13
Manipur Assam Rifles
असम राइफल्स के जवानों पर हमला

मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला हुआ है. इस हमले में कई जवानों के घायल होने की खबर है. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, एक जवान शहीद भी हो गया है. घटना स्थल के कई वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आए हैं. जिसमें घायल जवानों को देखा जा सकता है.

पूर्व सीएम एन वीरेन सिंह ने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है कि नाम्बोल सबल लेईकाई में हमारे बहादुर 33 असम राइफल्स के जवानों पर हुए हमले की खबर सुनकर मैं बहुत स्तब्ध हूं. दो जवानों की शहादत और कई अन्य के घायल होने से हम सभी को गहरा सदमा पहुंचा है. शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला, बरसाई गईं ताबड़तोड़ गोलियां, कई जवान घायल

खबर अपडेट की जा रही है…

First published on: Sep 19, 2025 07:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.