Video: चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 3 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है। जांच एजेंसी ने ड्रग्स को लेकर जा रहे एक तस्कर को भी धर-दबोचा है। आरोपी ट्रॉली बैग के तले में नकली पॉकेट बनाकर ड्रग्स छिपाकर लाया था। जांच एजेंसी के मुताबिक घटना 12 फरवरी की है।
ट्रॉली बैग का वजन देखकर शक हुआ
जानकारी के मुताबिक आरोपी अदीस अबाबा के रास्ते गिनी से आया था। वह फ्लाइड संख्या ET934/ET692 से चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरा। यहां पूर्व सूचना के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने उसके सामान की जांच की। जांच में ट्रॉली बैग का वजन देखकर कुछ शक हुआ।
और पढ़िए – बीबीसी दिल्ली कार्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, हिंदू सेना ने किया विरोध प्रदर्शन
कुल 1539 ग्राम नशीला पदार्थ मिला है
बैग को खोलकर चेक किया गया तो बैग के निचले तले में एक नकली जेब बना रखी गई थी। जिसमें ड्रग्स छिपाया गया था। जांच में कुल 1539 ग्राम नशीला पदार्थ मिला है। मार्केट में इसकी कीमत करीब 3 करोड़ आंकी गई है। आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसे इतना बड़ी खेप किसने दी और भारत में इस खेप को कहां और कैसे ठिकाने लगाना था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें