---विज्ञापन---

वाराणसी समेत 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के पीछे कौन? पुलिस को लगा सुराग

Varanasi Airport Bomb Alert : देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हाई अड्डे अथॉरिटी और सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। यह धमकी भरा मेल एयरपोर्ट के निदेशक को भेजा गया था। इसे लेकर पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लगा है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Apr 30, 2024 16:05
Share :
airport
एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी।

Varanasi Airport Threat : वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा मेल लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी के निदेशक को मिला है। इसके बाद एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। इसे लेकर पुलिस और सीआईएसफ के अधिकारियों ने आपात बैठक की।

वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक के पास एक अज्ञात धमकी भरा ई-मेल आया, जिसमें लिखा था कि देश के 30 एयरपोर्ट पर बम लगा दिया गया है, जो रिमोट के एक बटन दबाते ही विस्फोट हो जाएगा। मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इसके बाद एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हाल में सीआईएसएफ, कमिश्नरेट पुलिस समेत विभिन्न खुफिया एजेंसियों की आपात बैठक बुलाई गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : वाराणसी हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने दबोचा कॉल करने वाला तो रह गए हैरान

एयरपोर्ट कैंपस और आसपास गांवों में सुरक्षाबलों का रूट मार्च

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षा एजेंसियों को इस मामले की सूचना दी। साथ ही हवाई अड्डे पर अलर्ट घोषित कर दिया गया। अब जांच एजेंसी यह पता लगा रही है कि मेल किसने भेजा है? अधिकारियों की बैठक के बाद एयरपोर्ट कैंपस और उसके पास स्थित गांवों में सुरक्षा बलों ने रूट मार्च किया। साथ ही अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

यह भी पढ़ें : वाराणसी हवाई अड्डे के बाथरूम में मिला संदिग्ध पैकेट; सुरक्षाकर्मियों ने खोला तो निकला एक करोड़ का सोना

जानें किसकी है करतूत

एजेंसियों की प्रथम दृष्यता जांच में पता चला है कि किसी सिरफिरे की यह करतूत हो सकती है। इसे लेकर सीआईएसएफ के कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि किसी सिरफिरे का यह काम लग रहा है, लेकिन हमने एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती बढ़ा दी है।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Apr 30, 2024 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें