---विज्ञापन---

वाराणसी हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने दबोचा कॉल करने वाला तो रह गए हैरान

Bomb Threat at Varanasi Airport: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पर शुक्रवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हवाईअड्डे के एक अधिकारी को बम की धमकी (Bomb Threat at Varanasi Airport) भरा फोन आया। अशोक नाम के शख्स ने ने हवाई अड्डे को “उड़ाने” और शाम तक इसका नक्शा […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 9, 2023 15:44
Share :
Varanasi Airport, Varanasi Airport Bomb Threat, Varanasi News, Bhadohi News, UP News

Bomb Threat at Varanasi Airport: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पर शुक्रवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हवाईअड्डे के एक अधिकारी को बम की धमकी (Bomb Threat at Varanasi Airport) भरा फोन आया। अशोक नाम के शख्स ने ने हवाई अड्डे को “उड़ाने” और शाम तक इसका नक्शा बदलने की धमकी दी।

भदोही का रहने वाला है शख्स

धमकी के बाद सीआईएसएफ जवानों ने पूरे हवाईअड्डा परिसर के चप्पे-चप्पे की सघन जांच शुरू कर दी। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से स्थानीय थाने में इस बारे में लिखित शिकायत भी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पता चला कि कॉल करने वाला शख्स भदोही जिले का रहने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में खरीदा है फ्लैट तो जरूर पढ़ें यह खबर, करें यह काम तो बचेंगे हजारों रुपये 

परिवार ने बताई युवक की मानसिक स्थिति

पुलिस के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है। 25 वर्षीय आरोपी की पहचान अशोक प्रजापति के रूप में हुई। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 503 के तहत गिरफ्तार किया गया था। फूलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार राणावत ने कहा कि अशोक के परिवार ने बताया कि वह अप्रैल से वाराणसी में एक मनोचिकित्सक से इलाज करा रहा है।

---विज्ञापन---

अस्पताल से भी भागा था युवक

इलाज के दौरान भी अशोक ने अस्पताल से भागने की कोशिश की थी। तब से परिवार उसे ज्यादातर समय बांधकर रखता है। पुलिस अशोक के परिवार से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। उधर, मामला पूरी तरह से सुलझ जाने के बाद पुलिस और हवाईअड्डा प्रशासन ने राहत की सांस ली।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 09, 2023 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें