US Visa New Rules : अगर आप भी काम पर्यटन, पढ़ाई-लिखाई, नौकरी अथवा कारोबार के सिलसिले में अमेरिका जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने जानकारी दी है कि जल्द ही वीजा के लिए साक्षात्कार का समय निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्थगित किया गया था, लेकिन इसे अब तय समय सीमा में किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और खतरे के कारण वीजा के लिए साक्षात्कार का समय बढ़ गया है। इस दौरान अप्रवासी वीजा के लिए लगातार आवेदन आते रहे, लेकिन अब कोरोना का दौर थमने के बाद वीजा साक्षात्कार के लिए नया समय निर्धारित किया जाएगा।
इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वीजा के लिए आए आवेदनों पर समय सीमा के भीतर कार्रवाई हो। महावाणिज्य दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस कदम से संयुक्त राज्य अमेरिका में परिवारों के तेजी से पुनर्मिलन की सुविधा मिलेगी।
जारी ताजा रिलीज में यह भी बताया गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) की यात्रा के लिए भारत में वीजा की महत्वपूर्ण मांग और लोगों के बीच संबंधों में वृद्धि अमेरिका-भारत संबंधों की ताकत और जीवन शक्ति को दर्शाती है।
यहां पर बता दें कि भारत में वीजा की प्रक्रिया को लंबा खींचने से रोकने के लिए अमेरिका पहले ही कई कदम उठा चुका है। अमेरिका अपने दूतावास में वीजा आवेदकों के लिए विशेष इंटरव्यू का आयोजन कर चुका है। इतना ही नहीं उसने अपने काउंसलर कर्मचारियों संख्या भी बढ़ाई है।
यहां पर बताया जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के अलावा मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद स्थित कांसुलेट में विशेष साक्षात्कार का आयोजन कई बार किया जा चुका है।
मुंबई से होते हैं सबसे अधिक आवेदन
अमेरिकी दूतावास पहले ही स्वीकार कर चुका है कि कोरोना वायरस के चलते वीजा प्रक्रिया में हुई पूर्व की देरी के कारण एक अरसे से बहुत से वीजा आवेदन लंबित हैं। यहां पर बता दें कि साल 2022 में आठ लाख से अधिक गैर आव्रजक वीजा जारी किए गए थे। इसमें बड़ी संख्या में छात्र और रोजगार संबंधी वीजा थे। मुंबई काउंसलर चीफ पहले ही कह चुके हैं कि मुंबई से सबसे ज्यादा वीजा के लिए आवेदन किया जाता है।