---विज्ञापन---

देश

भारत में बैठकर पाकिस्तान के संपर्क में रहेंगे ट्रंप के करीबी राजदूत, जानिए क्या है वजह?

अमेरिका ने भारत में अपने राजदूत सर्जियो गोर की नियुक्ति की है। गोर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का करीबी माने जाते हैं। भारत में रहकर पाकिस्तान से संपर्क में क्यों रहेंगे, पढिए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 23, 2025 20:27
भारत में अमेरिका के नए राजदूत की तैनाती हुई।

अमेरिका-भारत के खटासभरे रिश्ते के बीच ट्रंप ने भारत में राजदूत की नियुक्ति की है। अमेरिका ने सर्जियो गोर को राजदूत बनाकर भारत भेजा। गोर को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का करीबी भी माना जाता है। सूत्रों ने बताया कि राजदूत की नियुक्ति को अमेरिकी संसद से हरी झंडी मिलने शेष है, इसके बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी। हालांकि इस मामले में भारत सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जनवरी से खाली है पद

भारत में गत जनवरी माह से कोई अमेरिकी राजदूत नहीं है। उसके बाद से लगातार टैरिफ समेत कई मुद्दों पर उतार-चढ़ाव होने की वजह से राजूदत की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। हालांकि अभी भी भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ का विवाद जारी है। अब राजदूत की नियुक्ति पर नए कयास लगने शुरू हो गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत का बड़ा फैसला, अमेरिका के लिए डाक सेवाएं कीं सस्पेंड

पाकिस्तान से इसलिए रहेंगे टच में

राजदूत गोर को भारत में अमेरिकी राजदूत बनाकर भेजा है। इसके साथ ही गोर को दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों में विशेष दूत की जिम्मेदारी दी गई है। इस पद की हैसियत से गोर पाकिस्तान से भी लगातार संपर्क में रहेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं भारत में अमेरिका के नए एंबेसडर सर्जियो गोर? जिन्हें राष्ट्रपति ट्रंप ने किया नियुक्त, क्या बोले राजदूत

कौन हैं सर्जिया गोर?

सर्जियो गोर अमेरिका में व्यवसायी और पॉलिटिकल वर्कर हैं। वर्तमान में वह व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंशियल पर्सनेल ऑफिस के डायरेक्टर का पद पर काम कर रहे हैं। गोर का जन्म उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुआ था। बाद में उनका परिवार माल्टा में आकर बस गया था। इसके बाद परिवार अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बस गया। सर्जिया की मां इजरायल की नागरिक और व्यवसायी थीं।

First published on: Aug 23, 2025 03:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.