नई दिल्ली: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर विवाद बढ़ता जा रहा है। जेएनयू, जामिया के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी इलकी स्क्रीनिंग पर बवाल मचा है। दिल्ली में बिजली विभाग ने आज छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए आंबेडकर यूनिवर्सिटी की बिजली काट दी है। इसके बाद छात्र भड़के हुए हैं। छात्रों का कहना है कि अब डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए दूसरे तरीके इस्तेमाल किए जाएंगे।
डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोकने के हाद छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है। कुछ ग्रुप ने आजादी और जय श्री राम के नारे लगाए। दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज में बिजली कटौती के बाद, SFI जैसे वामपंथी छात्र संगठन वैकल्पिक तरीकों से बीबीसी डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे।
यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री से ठीक पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंपस में बिजली काट दी। ऐसे में छात्रों ने अपने लैपटॉप पर ही डॉक्यूमेंट्री देखनी शुरू कर दी। छात्र लगातार एडमिनिस्ट्रेशन के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।