JDU to merge with RJD: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) का जल्द ही लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में विलय होगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने किया है। उनके इस दावे के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है।
‘JDU का जल्द ही RJD में होगा विलय’
गिरिराज सिंह ने शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में जल्द ही बड़ा बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि मुझे एक बहुत ही विश्वसनीय स्रोत से पता चला है कि JDU का जल्द ही RJD के साथ विलय होगा।
Giriraj claims JD(U) to merge with RJD soon, Tejashwi Yadav denies
Read @ANI Story | https://t.co/AkbuesppWu#JDU #RJD #BJP #GirirajSingh #TejashwiYadav #Bihar #BiharPolitics pic.twitter.com/eZxWCQI8gl
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2023
तेजस्वी यादव ने दावे का किया खंडन
हालांकि, RJD नेता व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) ने केंद्रीय मंत्री के दावे का खंडन किया है। उनका कहना है कि यह केवल सुर्खियां बटोरने की कोशिश है, और कुछ नहीं। अगर वे ऐसे दावे नहीं करेंगे तो राजनीतिक सुर्खियों में कैसे रहेंगे?
यह भी पढ़ें: केरल और असम के रास्ते बिहार पहुंचा कोरोना वायरस, CM नीतीश बोले- घबराने की जरूरत नहीं
क्या लालू और नीतीश के बीच दरार पैदा हो गई है?
इससे पहले, शुक्रवार को तेजस्वी ने इन दावों का खंडन किया कि लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच दरार पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया के एक वर्ग द्वारा नकारात्मक प्रचार किया जा रहा है। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए (I.N.D.I.A) के सभी दल एकजुट हैं।
यह भी पढ़ें: INDIA गठबंधन में मायावती के लिए खिंची लक्ष्मण रेखा!, बीएसपी IN तो सपा के साथ ये पार्टी हो जाएगी OUT
हाल ही में नई दिल्ली में आइएनडीआइए गठबंधन की चौथी बैठक हुई। इसे लेकर जब तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सार्थक बैठक थी, लेकिन कुछ मीडिया वर्ग विपक्षी दलों के एक मंच पर आने को पचा नहीं पा रहे हैं और नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं। हम सब भाजपा को हराने के लिए एकजुट हैं।
खुश नहीं है नीतीश कुमार?
इससे पहले, कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि नीतीश कुमार तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव करने से खुश नहीं थे।