---विज्ञापन---

केरल और असम के रास्ते बिहार पहुंचा कोरोना वायरस, CM नीतीश बोले- घबराने की जरूरत नहीं

Bihar Corona Virus Case : कोरोना वायरस अब पूरे देश में फैल रहा है। एक राज्य से दूसरे राज्यों में कोविड संक्रमण पहुंच रहा है। ऐसे ही कोरोना के दो मामले बिहार में भी सामने आए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 20, 2024 16:59
Share :
Covid 19 JN.1: UP Punjab government issued advisory Corona Cases in India
Covid 19 JN.1: UP Punjab government issued advisory Corona Cases in India

सौरव कुमार

Bihar Corona Virus Case : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोविड के केसों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। अगर कोरोना वायरस के फैलने की स्पीड तेज रही तो लोगों के क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन पर पानी फिर सकता है। पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 752 नए मामले सामने आए हैं। अब कुल सक्रिय केसों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई है। इस बीच केरल और असम के रास्ते से होते हुए कोरोना वायरस ने बिहार में भी एंट्री मार ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे दक्षिण राज्यों में कोरोना के ज्यादा केस आ रहे थे, लेकिन अब बिहार में भी कोविड संक्रमण पहुंच गया है। यह संक्रमण केरल और असम के रास्ते बिहार पहुंचा है। राज्य में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। पहला केस पटना में मिला है तो दूसरा बांका में। दोनों संक्रमित मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच में पता है कि पिछले दिनों दोनों मरीज केरल और असम की यात्रा करके लौटे थे। संक्रमित होने वाले मरीजों की आयु 25 से 29 के बीच बताई जा रही है।

यह भी पढे़ं : कोरोना हुआ खतरनाक! देश में कोविड के केस बढ़े 

सीएम नीतीश कुमार ने की बैठक

राज्य में कोरोना केस मिलने के बाद बिहार सरकार भी अलर्ट हो गई है। कोरोना वायरस के मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के बड़े-बड़े अधिकारी मौजूद थे। सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आरटीपीसीआर की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप ही अस्पतालों में व्यवस्था होनी चाहिए. इसके तहत हॉस्पिटलों में दवा, उपकरण, बेड, ऑक्सीजन समेत सारी जरूरी चीजें उपलब्ध हों।

(https://eluminoustechnologies.com/)

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 23, 2023 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें