---विज्ञापन---

देश

जातिगत जनगणना पर मंत्री गिरिराज का बड़ा बयान, लालू यादव के नाम से कांग्रेस पर तंज

केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि वह देश में जाति जनगणना कराएगी। कल हुई कैबिनेट की बैठक के बाद बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 1, 2025 13:14
giriraj singh statement
giriraj singh statement

कल हुई कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जाति जनगणना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1947 के बाद से जाति जनगणना नहीं हुई है। कांग्रेस ने सिर्फ जाति जनगणना की जगह जाति सर्वे कराया। इस बीच बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि हम संघीयों को अपने काम पर नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह वही लालू यादव है जो जिंदगी भर कान पकड़कर सोनिया गांधी के सामने उठक-बैठक कर आरक्षण को दबाया। इसके अलावा मंडल कमीशन को लागू नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि धन्य है नरेंद्र मोदी जिन्होंने उन पिछड़े वर्ग को मजबूत किया और यही नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने दलित को मजबूत किया। मोदी ने गरीबों को आरक्षण दिया।

जातिगत गणना को लेकर कांग्रेस पर तंज

जातिगत गणना पर कांग्रेस के द्वारा क्रेडिट दिए जाने पर कहा कि जीवनभर कांग्रेस ने आरक्षण का विरोध किया। ये लोग सामाजिक समरसता के विरोधी हैं। गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को इस पूरे मामले पर बहस करने की चुनौती दे दी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- 4 आतंकियों की तस्वीरें और पहचान रिवील, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद से हैं ‘गायब’

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: May 01, 2025 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें