Z Plus security to Kerala Governor Arif Mohammad Khan: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को Z+ सुरक्षा दी गई है। राज्यपाल की सुरक्षा अब सीआरपीएफ के जवान करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें यह सुरक्षा दी है। यह जानकारी केरल गवर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। केरल गवर्नर के ऑफिशियल एक्स हैंडल से कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को सूचित किया है कि सीआरपीएफ का जेड+ सुरक्षा कवर राज्यपाल को दिया जा रहा है।
बता दें कि जेड प्लस सुरक्षा देश के चुनिंदा लोगों को ही मिलती है। यह सबसे उच्च श्रेणी की सुरक्षा मानी जाती है। इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान तैनात किए जाते हैं। वे अत्याधुनिक हथियार लेकर 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करते हैं। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कुछ ही लोगों को यह सुरक्षा मिली है। बहुत कम वीआईपी को यह सुरक्षा दी जाती है।
Union Home Ministry has informed Kerala Raj Bhavan that Z+ Security cover of CRPF is being extended to Hon'ble Governor and Kerala Raj Bhavan :PRO,KeralaRajBhavan
— Kerala Governor (@KeralaGovernor) January 27, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें-Kerala के गर्वनर भड़के, बीच सड़क बैठे; बोले- PM मोदी को फोन मिलाओ, अमित शाह से बात कराओ
क्या है पूरा मामला
राज्य में सत्तारूढ़ CPI (M) की छात्र शाखा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर काले झंडे लहराए। घटना आज यानी शनिवार की है। इसके बाद राज्यपाल ने कोल्लम जिले के निलामेल में सड़क किनारे धरना दिया। राज्यपाल ने आंदोलन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। उन्होंने पुलिस पर नाराजगी भी जताई थी।
राज्यपाल ने सरकार और पुलिस पर कई आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि पुलिस एसएफआई कार्यकर्ताओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने धरने से उठने से भी इनकार कर दिया था। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
ये भी पढ़ें-Elections 2024: भाजपा चुनावी मोड पर, JP नड्डा ने जारी की नए चुनाव प्रभारियों-सह प्रभारियों की लिस्ट