UIDAI Guidelines For Aadhar Card: आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। इसमें हमारा नाम, पता और जन्म तिथि जैसी जरूरी जानकारी होती हैं। आजकल आधार कार्ड का कई तरह से गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके चलते आपको अपने डेटा का खास तौर पर ध्यान रखना होगा। आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी भी अनजान शख्स के साथ शेयर न करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे जुड़े कई धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। आखिर इस सब से बचने के लिए हम आधार को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं? तो परेशान होने की जरूरत नहीं, UIDAI ने इसका एक आसान तरीका बताया है।
बायोमेट्रिक डेटा को करें लॉक
अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने का एक बहुत ही आसान तरीका बताया गया है, जो है बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करना। यह सुविधा UIDAI ने दी है, जिसके जरिए आप अपना आधार सुरक्षित कर सकते हैं। इस सुविधा से बायोमेट्रिक डेटा, जैसे कि फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन की प्राइवेसी बढ़ जाएगी। इसका फायदा सीधे तौर पर समझें, तो कहा जा सकता है कि अगर आप बायोमेट्रिक्स को लॉक करते हैं, तो कोई भी आपके आधार के डेटा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
ये भी पढ़ें: ATM से पैसे की जगह निकलेगा अनाज! 24×7 मिलेगी सेवा, जानिए इस्तेमाल का तरीका
You may lock/unlock #Aadhaar at your convenience. Here is a simple guide to lock your Aadhaar. pic.twitter.com/SXhfYmZp6R
---विज्ञापन---— Aadhaar (@UIDAI) February 28, 2025
डेटा लॉक करने का प्रोसेस
अपना आधार बायोमेट्रिक डेटा लॉक आसानी से किया जा सकता है। उसके लिए केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/bio-lock पर जाएं। इसके बाद चेकबॉक्स दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें, इसके बाद लॉक या अनलॉक बायोमेट्रिक्स का ऑप्शन दिखेगा। जिस पर क्लिक करने से नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा।
इसमें आपका आधार नंबर और कैप्चा कोड मांगा जाएगा। यह भरने के बाद Send OTP पर क्लिक कर दें। फोन पर OTP आएगा। जिसे भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक या अनलॉक करने का ऑप्शन खुलकर सामने आ जाएगा। इसमें से अपना आप्शन चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: UPI PIN Set Without Debit Card: डेबिट कार्ड के बिना ऐसे बदलें UPI PIN, देखें प्रोसेस