Turkey Earthquake: तुर्की में भूंकप से भयानक तबाही मची है। तुर्की में सोमवार को तीसरी बार भूंकप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6 मापी गई है। तुर्की में सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता के साथ भूकंप आया। जिसके बाद दोपहर में 7.6 तीव्रता के साथ एक बार फिर लोगों को झटका मिला। तीसरी बार की तीव्रता 6 रही।
तुर्की की एक समाचार एजेंसी ने देश की आपदा एजेंसी का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी कि दक्षिणी तुर्की में कहारनमारास प्रांत के एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता का एक और ताजा भूकंप आया है। इसका असर सीरिया के दमिश्क, लताकिया अन्य सीरियाई प्रांतों में भी महसूस किया गया। तुर्की और सीरिया को मिलाकर मरने वालों की संख्या 1800 से ज्यादा हो गई है। वहीं, 5385 लोगों के घायल होने की खबर है।
और पढ़िए –Turkey Earthquake Updates: ताजा झटके से कांपा तुर्की, कहारनमारास में 7.6 तीव्रता का आया भूंकप
तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील
इस बीच तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की है। पीएम मोदी ने दुनिया के नेताओं की अगुवाई में जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया है। जैसा कि सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए घातक भूकंप के बाद दुनिया भर के नेताओं की ओर से संवेदना व्यक्त की गई। तुर्की में लेवल 4 अलर्ट घोषित किया गया क्योंकि देश ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहायता के लिए तेजी से अपील जारी की है।
भारत से जाएंगी NDRF की टीम
तुर्की की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एएफएडी) ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद तत्काल राहत और सहायता जुटाने का आह्वान किया है। सीएनएन ने बताया कि एएफएडी ने एक बयान में कहा कि उसे “मलबे में दबे लोगों को बचाने और बचाव के क्षेत्र में” अंतरराष्ट्रीय मदद की जरूरत है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के नेताओं ने सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, यह निर्णय लिया गया कि राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ और चिकित्सा दलों को तुर्की की सरकार के समन्वय से तुरंत तुर्की भेजा जाएगा। राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें, विशेष रूप से प्रशिक्षित श्वान दस्ते और आवश्यक उपकरण भूकंप प्रभावित क्षेत्र में उड़ान भरने के लिए तैयार हैं।
और पढ़िए –Turkey Syria Earthquake: दो दशक में भूंकप से तुर्की में 18 हजार की मौत, किस दौर में कितनी गई जानें?
भूकंप की वजह से हुई तबाही को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने एक आपात बैठक भी की है. राष्ट्रपति रेचेप ने कहा है कि भूकंप पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By