Sabarmati Express Derailment Enquiry Report: साबरमती एक्सप्रेस (19168) वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी कि कानपुर के पास हादसे का शिकार हो गई। सुबह करीब 3 बजे कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ट्रेन पटरी से उतर गई। यह हादसा कानपुर शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर हुआ। ट्रेन के इंजन समेत सभी बोगियां पटरी से उतर गईं। ट्रेन पटरी से उतरते ही पैसेंजरों में चीख पुकार मच गई। हालांकि बोगियां पलटी नहीं, लेकिन पैसेंजर्स घायल हुए हैं, जिन्हें हादसास्थल पर ही प्राथमिक उपचार देकर रवाना कर दिया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस, CRPF, GRP, रेलवे अधिकारी, पुलिस अधिकारी, डॉग स्कवाड, बम स्कवाड और IB की टीमें हादसास्थल पर मौजूद हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की जांच IB को सौंप दी है। आइए जानते हैं कि ट्रेन हादसे की पहली जांच में क्या-क्या सामने आया? क्योंकि रेलवे अधिकारियों, पुलिस और पैसेंजरों को हादसे के पीछे किसी साजिश की बू आ रही है।
The engine of Sabarmati Express (Varanasi to Amdavad) hit an object placed on the track and derailed near Kanpur at 02:35 am today.
Sharp hit marks are observed. Evidence is protected. IB and UP police are also working on it.
---विज्ञापन---No injuries to passengers or staff. Train arranged…
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 17, 2024
ट्रेन के इंजन पर जोरदार चोट के निशान
प्राथमिक पूछताछ में लोको पायलट ने बताया कि ट्रेन का इंजन बोल्डर से टकराया। इंजन का बैलेंस बिगड़ने से वह पटरी से उतरा और पीछे-पीछे सभी बोगियां उतरती चली गईं। इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और वह मुड़ा हुआ था। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी अपने बयान में कहा है कि ट्रेन का इंजन किसी चीज से टकराया था। बहुत भारी चीज से टक्कर के बाद चोट के निशान इंजन पर हैं। IB को हादसे की जांच सौंप दी गई है। अगर कोई साजिश हुई तो उच्च स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। झांसी के DRM दीपक सिंह का कहना है कि ट्रेन के पैसेंजरों ने भी जोरदार टक्कर होने की आवाज सुनी थी। जांच करने पर पता चला कि ट्रेन के पटरी से उतरते के कारण करीब 50 मीटर दूर तक पटरियां उखड़ी भी हैं। झटके लगने से लोहे की क्लिप भी उखड़कर गिर गए। गनीमत रही की ट्रेन की स्पीड धीमी थी, वरना हादसा भीषण होता। ट्रेन में एक हजार से ज्यादा पैसेंजर थे। गहन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्रियों को ट्रेन द्वारा वापस कानपुर ले जाया गया है…गहन जांच के बाद असली कारण पता चलेगा…: रेलवे DRM दीपक कुमार, झांसी मंडल, कानपुर pic.twitter.com/8ftRI0I6ly
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2024
इंजन के पीछे-पीछे बोगियां उतरती चली गईं
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के GM उमेश चंद्र जोशी ने भी हादसास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से टक्कर हुई है और बोगियां पटरी से उतरी हैं, इससे लग रहा हैकि कोई भारी चीज इंजन से टकराई है, लेकिन क्या यह पता नहीं चल पा रहा है। इसकी जांच की जाएगी। कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र भी हादसास्थल पर जांच करने पहुंचे। उन्होंने सबूत इकट्ठा करवाए हैं। उनकी टीम ने पैसेंजरों से पूछताछ भी की है। उनके अनुसार, अब तक की जांच में सामने आया है कि इंजन किसी चीज से टकराया और फिर पटरी से उतर गया। उसके पीछे खड़ी-खड़ी ट्रेन उतरती चली गई। बोगियां पलटी नहीं, बल्कि इंजन के साथ-साथ उतरी गईं। ट्रैक के ऊपर कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। पत्थर या पटरी के टुकड़े से टक्कर हुई है, यह देखना होगा। साबरमती एक्सप्रेस से पहले जो ट्रेन इस ट्रैक से गुजरी थी, उसके ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि पटरी बिल्कुल साफ थी और वह आराम से निकल गया।
#WATCH | Kanpur, Uttar Pradesh: Sabarmati Express (Varanasi to Ahmedabad) derailed near Kanpur at 02:35 am today. The engine hit an object placed on the track and derailed. Sharp hit marks are observed. Evidence is protected, which was found near the 16th coach from the loco. As… pic.twitter.com/VaSFhweRL8
— ANI (@ANI) August 17, 2024