---विज्ञापन---

3 साल की FD पर सबसे ज्‍यादा ब्याज देने वाले टॉप 10 बैंक

Fixed Deposits: क्या आप भी अपने पैसों को सुरक्षित जगह पर निवेश करके बढ़ाना चाहते हैं? अगर हां, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं उन बैंकों के बारे में जो 3 साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Oct 29, 2024 16:07
Share :
fixed deposit
fixed deposit

Fixed Deposits: अपने पैसे को सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं? फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बेहतरीन ऑप्शन है। लेकिन इतने सारे बैंकों में से यह चुनना कि किस बैंक में 3 साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज मिले, थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि कौन से बैंक 3 साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। इस लिस्ट में देश के टॉप 10 बैंकों को शामिल किया है, ताकि आप आसानी से अपनी पसंद का बैंक चुन सकें।

State Bank of India

---विज्ञापन---

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सामान्य नागरिकों के लिए 6.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की है। ये नई दरें 15 जून 2024 से लागू की गई हैं। इसका मतलब है कि जो सामान्य नागरिक SBI में पैसे जमा करेंगे, उन्हें 6.75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को उनके जमा पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा।

Punjab National Bank

---विज्ञापन---

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपनी तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पर सामान्य नागरिकों को 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ दे रहा है। इसका मतलब है कि अगर सामान्य नागरिक तीन साल के लिए PNB में पैसा जमा करते हैं, तो उन्हें 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।

Union Bank of India

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सामान्य लोगों के लिए 6.70% और बुजुर्गों के लिए 7.20% ब्याज दर तय की है। ये दरें 2 अगस्त 2024 से लागू हुई हैं। इसका मतलब है कि अगर आप बैंक में पैसा जमा करते हैं, तो आपको इस दर से ब्याज मिलेगा। बुजुर्गों को थोड़ी ज्यादा दर पर ब्याज दिया जाएगा।

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक अपनी तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देता है। ये नई दरें 24 जुलाई 2024 से लागू हुई हैं। इसका मतलब है कि अगर आप तीन साल के लिए एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा करते हैं, तो सामान्य लोगों को 7 प्रतिशत और बुजुर्गों को 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

ICICI Bank

ICICI बैंक (ICICI Bank)

ICICI बैंक ने 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें तय की हैं। अब सामान्य नागरिकों को 7% और बुजुर्गों को 7.5% ब्याज मिलेगा। ये नई दरें 28 अक्टूबर 2024 से लागू हैं। यानी अगर आप 3 साल के लिए पैसा जमा करते हैं, तो आपको इस हिसाब से ब्याज मिलेगा। बुजुर्गों को थोड़ा ज्यादा ब्याज मिलेगा।

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

कोटक महिंद्रा बैंक सामान्य नागरिकों को 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। ये नई दरें 14 जून 2024 से लागू हुई हैं। इसका मतलब है कि अगर आप इस बैंक में पैसा जमा करते हैं, तो सामान्य लोगों को 7 प्रतिशत और बुजुर्गों को 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

Federal Bank

फेडरल बैंक (Federal Bank)

फेडरल बैंक में पैसा जमा करने पर सामान्य लोगों को 7% और बुजुर्गों को 7.5% ब्याज मिलेगा। यह नई दर 16 अक्टूबर को घोषित की गई थी। मतलब, बुजुर्गों को थोड़ा ज्यादा ब्याज मिलेगा।

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

बैंक ऑफ बड़ौदा सामान्य नागरिकों को 7.15 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। ये नई दरें 14 अक्टूबर को लागू की गई हैं। इसका मतलब है कि अगर आप इस बैंक में पैसा जमा करते हैं, तो सामान्य लोगों को 7.15 प्रतिशत और बुजुर्गों को 7.65 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

इंडसइंड बैंक में पैसा जमा करने पर सामान्य लोगों को 7.25% और बुजुर्गों को 7.75% ब्याज मिलेगा। इसका मतलब है कि बुजुर्गों को थोड़ा ज्यादा ब्याज दिया जाएगा।

Central Bank of India

केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)

केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया सामान्य नागरिकों को 6.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। ये नई दरें 10 अगस्त 2024 से लागू हुई हैं। इसका मतलब है कि अगर आप इस बैंक में पैसा जमा करते हैं, तो सामान्य लोगों को 6.75 प्रतिशत और बुजुर्गों को 7.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

HISTORY

Written By

Ashutosh Ojha

First published on: Oct 29, 2024 04:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें