Today’s Latest News, 13 April 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 13 April 2023, Updates…
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ की तारीफ की
लखनऊ: यूपी सीएमओ की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उनके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। सीएम योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर सीएम के सामने रिपोर्ट रखी गई।
After the encounter of former MP Atiq Ahmed's son Asad and his aide, CM Yogi Adityanath took a meeting on law and order. CM Yogi praised UP STF as well as DGP, Special DG law and order and the entire team. Sanjay Prasad, Principal Secretary Home informed the CM about the… pic.twitter.com/4IzTxkLwxs
— ANI (@ANI) April 13, 2023
डिप्टी सीएम मौर्या ने यूपी एसटीएफ को दी बधाई
उत्तर प्रदेश: डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और सहयोगी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद यूपी एसटीएफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं इस कार्रवाई के लिए यूपी एसटीएफ को बधाई देता हूं। आरोपियों की ओर से फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।
झांसी में पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उनके सहयोगी के पुलिस मुठभेड़ पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह अपराधियों के लिए संदेश है कि यह नया भारत है। यह यूपी में योगी सरकार है, सत्ता में समाजवादी पार्टी नहीं है जिसने अपराधियों को संरक्षण दिया।
Uttar Pradesh Deputy CM KP Maurya congratulates UP STF after former MP Atiq Ahmed's son Asad and aide were killed in a police encounter
They were wanted in lawyer Umesh Pal murder case pic.twitter.com/X7itSGryr3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
उत्तर प्रदेश: उमेश पाल की मां बोलीं- ये मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है
उत्तर प्रदेश: पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उनके सहयोगी के झांसी में पुलिस मुठभेड़ पर मारे गए वकील उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा, “यह मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है।” शांति देवी ने कहा कि मैं सीएम योगी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद देती हूं और उनसे अपील करती हूं कि हमें आगे भी न्याय दें। सीएम पर पूरा भरोसा है।
#WATCH | "This is a tribute to my son," says Shanti Devi, mother of slain lawyer Umesh Pal, on police encounter of former MP Atiq Ahmed's son Asad and his aide in Jhansi today pic.twitter.com/tCIYxDhOHl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
उमेश पाल मर्डर केस: अतीक अहमद का बेटा असद मुठभेड़ में ढेर
माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम (पिता- मकसूदन) दोनों को यूपीएसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में दोनों वांटेड थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। यूपी एसटीएफ की ओर से बताया गया कि मुठभेड़ झांसी में हुई जिसका नेतृत्व डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल कर रहे थे।दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।
Asad, son of mafia-turned-politician Atiq Ahmed and Ghulam S/o Maksudan, both wanted in Umesh Pal murder case of Prayagraj and carrying a reward of Rupees five lakhs each; killed in encounter with the UPSTF team led by DySP Navendu and DySP Vimal at Jhansi. Sophisticated foreign… pic.twitter.com/dAIS6iMM3G
— ANI (@ANI) April 13, 2023
सुशील मोदी बोले- कांग्रेस डूबता जहाज है
पटना: भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार एक ऐसी नाव पर सवार हो रहे हैं जिसमें छेद ही छेद है। कांग्रेस एक डूबता जहाज है। राजस्थान में सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं…जो नीतीश कुमार बिहार नहीं संभाल पा रहे, उपचुनाव नहीं जीत पा रहे, वे देश का नेतृत्व करेंगे, विपक्षी दलों को एक करेंगे, कौन उन्हें स्वीकार करेगा?
#WATCH नीतीश कुमार एक ऐसी नाव पर सवार हो रहे हैं जिसमें छेद ही छेद है। कांग्रेस एक डूबता जहाज है। राजस्थान में सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं…जो नीतीश कुमार बिहार नहीं संभाल पा रहे, उपचुनाव नहीं जीत पा रहे, वे देश का नेतृत्व करेंगे, विपक्षी दलों को एक… pic.twitter.com/N6qVo6KjAe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
सीताराम येचुरी बोले- हमें संविधान बचाना है, 2024 में भाजपा को हराना है
नई दिल्ली: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि हमें आज संविधान को बचाना है और इसके लिए हमें 2024 के चुनाव में बीजेपी को हराना है। अन्य राजनीतिक दलों से भी बातचीत चल रही है… जो मोर्चा बनने जा रहा है, वह चुनाव के बाद भी बना रहेगा।
#WATCH | We have to save the Constitution today and for that, we've to defeat BJP in the 2024 polls. Talks are underway with other political parties also… The front that is going to be formed if at all, it will always be after the elections: Sitaram Yechury, CPI(M) General Secy pic.twitter.com/JOkkeoo5pv
— ANI (@ANI) April 13, 2023
जीतन राम मांझी बोले- एनडीए में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली मुलाकात करने पहुंचे जीतन राम मांझी ने कहा है कि एनडीए में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। मैंने प्रण लिया है कि मैं नीतीश कुमार के साथ रहूंगा। नीतीश कुमार में पीएम बनने के सभी गुण हैं। वह विपक्षी दलों को एकजुट करने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं।
#WATCH | There is no question of it (joining NDA). I've taken a vow that I will stay with Nitish Kumar. Nitish Kumar has all the qualities to become a PM. He is making an honest effort to unite the opposition parties: Former Bihar CM Jitan Ram Manjhi pic.twitter.com/3jJoSmFEyR
— ANI (@ANI) April 13, 2023
जेडीएस नेता बोले- शुक्रवार को कई नेता हमारी पार्टी में होंगे शामिल
कर्नाटक: पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कई नेता कल जद (एस) में शामिल होंगे। (भाजपा नेता) डोड्डप्पा गौड़ा पाटिल नरीबोल का नाम अंतिम है। हम उत्तर कर्नाटक में 30 से 40 सीटें जीतने के इच्छुक हैं। मैं उम्मीदवारों की दूसरी सूची कल जारी करूंगा।
Many leaders will join JD(S) tomorrow. (BJP leader) Doddappa Gowda Patil Naribol's name is final. We are keen to win 30 to 40 seats in Uttara Karnataka. I will release the second list of candidates tomorrow: Former CM & JDS leader HD Kumaraswamy#KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/omsKNzILel
— ANI (@ANI) April 13, 2023
कोरोना से निपटने को यूपी सरकार कितनी तैयार? डिप्टी CM ने दिया जवाब
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर हम कोविड के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। सभी जिला अस्पतालों और कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. हमने मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया है। बुजुर्ग और बीमार लोगों को बिना मास्क के बाहर जाने पर रोक लगाने की सलाह दी गई है।
Lucknow | We are fully prepared for Covid, there is nothing to worry about. All district hospitals and Covid dedicated hospitals have been alerted. We have also organised mock drills. Elderly and sick people have been advised to prohibit going out without masks: Uttar Pradesh… pic.twitter.com/xmhZVETRvC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
पंजाब: बठिंडा में गोली लगने से सेना का एक जवान की मौत
पंजाब: बठिंडा में बीती रात सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेना के जवान के सर्विस हथियार की गलती से गोली चल गई। मृतक जवान की पहचान लघु राज शंकर के रूप में हुई है। बठिंडा कैंट पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरदीप सिंह ने घटना की पुष्टि की।
गुरदीप सिंह ने बताया कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में कल गोली लगने से एक जवान शहीद हो गया। सिपाही अपने सर्विस हथियार के साथ संतरी ड्यूटी पर था। सिपाही के पास से एक ही हथियार का खोखा व कारतूस का डिब्बा मिला है। उन्हें तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। सिपाही 11 अप्रैल को छुट्टी से लौटा था। मामला कथित तौर पर आत्महत्या के प्रयास का लग रहा है। कल बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई घटना से कोई संबंध नहीं है।
An Army jawan died of a bullet injury as his service weapon went off accidentally in Punjab's Bathinda last night. The deceased jawan has been identified as Laghu Raj Shankar: Gurdeep Singh, SHO, Bathinda Cantt Police Station
(file pic) pic.twitter.com/y94XLFjs57
— ANI (@ANI) April 13, 2023
पंजाब: बैसाखी मेले को लेकर बठिंडा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पंजाब: दमदमा साहिब में कल से शुरू हुए तीन दिवसीय बैसाखी मेले के मद्देनजर बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। डीएसपी संजीव कुमार ने कहा कि बैसाखी पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH | Punjab: Security tightened in Talwandi Sabo of Bathinda district in view of three-day-long Baisakhi mela that started yesterday at the Damdama Sahib. pic.twitter.com/SQCtJJs4iC
— ANI (@ANI) April 13, 2023
पंजाब में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
पंजाब: होशियारपुर जिले के गढ़शंकर क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद डीएसपी दलजीत सिंह खाख मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद उन्होंने बताया कि घटना तब हुई जब लोग गढ़शंकर उपमंडल में चरण छो गंगा खुरालगढ़ साहिब जा रहे थे।
Punjab | Eight people were killed after being run over by a truck in the Garhshankar area of the Hoshiarpur district. The incident took place when they were going to Charan Choh Ganga Khuralgarh Sahib in Garhshankar sub-division: DSP Daljit Singh Khakh pic.twitter.com/wk4f7Yv2NM
— ANI (@ANI) April 13, 2023
देश में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले
कोविड-19: देश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए हैं। नए केस के आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,998 हो गई है।
Covid-19 | India reports 10,158 new cases in last 24 hours; the active caseload stands at 44,998
(Representative Image) pic.twitter.com/yS0pdGdjbf
— ANI (@ANI) April 13, 2023
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का महागठबंधन पर तंज
बिहार: बुधवार को खड़गे के आवास पर हुई बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर कोई पीएम बनना चाहता है। इसमें नीतीश कुमार मजबूत हैं, इसलिए वह मलिकार्जुन खड़गे को खुश कर रहे हैं और राहुल गांधी से मिलने का समय ले लिया। नीतीश कुमार को पता होना चाहिए कि 2024 का पद खाली नहीं है।
#WATCH | Bihar: Everyone wants to become the PM. Nitish Kumar is strong in that. That's why he is pleasing Malikarjun Kharge and got an appointment with Rahul Gandhi. Nitish Kumar should know that the post of 2024 is not vacant: Union Minister Giriraj Singh on opposition meeting pic.twitter.com/66OPQDGVkr
— ANI (@ANI) April 13, 2023
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी देने वाले पर UAPA लगाने की तैयारी
महाराष्ट्र: देश के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बेलगांव जेल से दो बार फोन पर धमकी देने वाले जयेश पुजारी पर नागपुर पुलिस अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट(UAPA) लगाने की तैयारी में है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी जयेश पुजारी का लिंक पीएफआई,लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन के साथ दाऊद इब्राहिम गैंग के लोगों से भी है। आरोपी जयेश पुजारी को नागपुर पुलिस पूछताछ के लिए बेलगांव जेल से नागपुर लेकर आई थी, फिलहाल वो नागपुर पुलिस की हिरासत में है।
दिल्ली AIIMS ने कर्मचारियों के लिए मास्क किया अनिवार्य
COVID-19 के वैश्विक मामलों में कथित वृद्धि को देखते हुए और बीमारी के नए प्रकोप को रोकने के लिए, एम्स दिल्ली ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया है।
गाइडलाइन में कहा गया है कि कार्यस्थल पर फेस कवर / सर्जिकल मास्क का उपयोग अवश्य करें। कार्यस्थल की उचित सफाई और लगातार स्वच्छता सुनिश्चित करें।
In view of the reported increase in the global cases of COVID-19 and in order to prevent a fresh outbreak of the disease, AIIMS Delhi makes the use of masks compulsory for all hospital staff
"Must use reusable cloth face cover /surgical mask in the workplace. Ensure proper… pic.twitter.com/Gge6NoV0Js
— ANI (@ANI) April 13, 2023
रांची के पूर्व उपायुक्त IAS छवि रंजन पर ED का शिकंजा
झारखंड: भूमि घोटाले के एक मामले में आईएएस अधिकारी छवि रंजन के खिलाफ पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। ईडी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में दो स्थान, एक बिहार में और शेष जमशेदपुर और रांची में छापेमारी जारी है। बता दें कि छवि रंजन रांची के उपायुक्त रह चुके हैं।
ED raid underway against IAS officer Chhavi Ranjan, at multiple locations in West Bengal, Bihar, and Jharkhand in connection with a land scam case. Two locations in West Bengal, one in Bihar & rest in Jamshedpur and Ranchi: ED
Chhavi Ranjan was Deputy Commissioner of Ranchi pic.twitter.com/ZCxtdXGzmE
— ANI (@ANI) April 13, 2023
बीएसएफ ने पाक की नापाक कोशिश को किया नाकाम
पंजाब: बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के मुताबिक, 12-13 अप्रैल की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया। तलाशी के दौरान, फाजिल्का जिले के महरखेवा मानसा गांव के पास खेत से 4.560 किलोग्राम हेरोइन (2 बड़ी पैकिंग में 4 पैकेट) बरामद की गई। फिलहाल, बीएसएफ की ओर से तलाश जारी है।
On the night of April 12-13, BSF soldiers deployed on the international border fired at a drone. During the search, 4.560 Kg of Heroin (4 packets in 2 big packings) was recovered from a farming field near village Maharkhewa Mansa, Fazilka district. Search is in progress: BSF… pic.twitter.com/iUzfyVt6NJ
— ANI (@ANI) April 13, 2023
कर्नाटक: टिकट कटने से नाराज मंत्री बोले- ईमानदारी मेरी कमी बन गई
Karantaka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट में मंत्री अंगारा एस का नाम नहीं है। उनकी जगह सुलिया विधानसभा सीट से पार्टी ने भागीरथी मुरुल्या को उम्मीदवार बनाया है। टिकट काटे जाने के बाद मंत्री ने कहा कि मेरी ईमानदारी ही मेरी कमी बन गई। मैंने कभी ‘लॉबिंग’ में विश्वास नहीं किया और यह मेरे पीछे रह जाने का कारण बना। मैं अब राजनीति में नहीं रहूंगा, चुनाव प्रचार में भी नहीं।
और पढ़िए – ‘दोस्त बनने के लिए तैयार नहीं हैं…’, एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया
Karnataka | My honesty was my setback. Lobbying was not my hobby. I won't be in politics anymore, not even in the election campaign." Party (BJP) can take care of the new candidate: Angara S, Karnataka Minister on ticket being denied to him (12/04)#KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/DtrMbkc4J5
— ANI (@ANI) April 13, 2023
गोकलपुरी डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी आशीष गिरफ्तार
गोकलपुरी डबल मर्डर केस: मुख्य आरोपी आशीष भार्गव को कल गाजियाबाद इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसे आज कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। अन्य आरोपी मोनिका पहले से ही 4 दिन के पुलिस रिमांड पर है। आशीष भार्गव के दोस्त विकास को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, जो इस मामले में वांछित है और फरार है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें