Today Headlines, 27 June 2023: राज्यों में मानसून की दस्तक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं, नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्यप्रदेश, यूपी, केरल समेत 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल में पांच नई वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। इसके बाद देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 23 हो गई है।
कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।
पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर यूपी में मुहिम जारी है। मंगलवार को कर्मचारी चारबाग रेलवे स्टेडियम में जुटेंगे और रैली निकालेंगे।
यूपी के चर्चित एंबुलेंस कांड में मंगलवार को माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बाराबंकी कोर्ट में सुनवाई होगी।
आज का इतिहास
आज का इतिहास देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से जुड़ा है। 1964 में 27 जून को दिल्ली में फैसला हुआ था में दिल्ली में स्थित तीन मूर्ति भवन में नेहरू का संग्रहालय बनाया जाएगा। उनके निधन के बाद उनकी स्मृति में इसे संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया था। फिलहाल ही में केंद्र सरकार ने जवाहर लाल नेहरू संग्रहालय का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय कर दिया है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सिख हकीम की हत्या: भारत ने हाई कमीशन के अफसर को किया तलब, मांगी जांच रिपोर्ट