Today Headlines, 25 May 2023: साल 2013 और तारीख 25 मई…। यही वो दिन था जब झारखंड के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के झीरम घाटी में नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में कांग्रेस के कई नेताओं समेत 30 लोगों की मौत हुई थी। झारखंड की भूपेश बघेल सरकार 2020 से हर साल आज के दिन झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाती आ रही है। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी गुरुवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के तीसरे सत्र का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। इस साल यह खेल 25 मई से तीन जून तक यूपी में आयोजित होंगे।
पीएम मोदी गुरुवार को उत्तराखंड राज्य के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे। यह ट्रेन देहरादून को दिल्ली से जोड़ेगी।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर और मुजफ्फरनगर का दौरा करेंगे।
गुरुवार को एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आएंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने इसका ऐलान कर दिया है।
संसद की सदस्यता खत्म के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा, बोले- अल्बनीज से मिला सख्त कार्रवाई का आश्वासन
आज का इतिहास
मुगलकाल की मशहूर सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी आपको याद जरूर होगी। आज के दिन का इतिहास इसी सलीम के निकाह से जुड़ा है। 1611 में 25 मई को सलीम यानी जहांगीर का निकाह मेहरुन्निशा से हुआ था। इतिहास में मेहरुन्निशा को नूरजहां के तौर पर जाना जाता है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें