News24 Live News Updates: देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में रविवार को बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। देश, दुनिया, खेल, बिजनेस और राज्यों की खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ।
News24 Live News Updates…
- एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि हाल ही में हमारे कुछ लोग सरकार में शामिल हुए। वे कह रहे हैं कि वे विकास के मुद्दे पर गए थे, लेकिन इसका कोई बड़ा मतलब नहीं था। उनमें से कुछ ईडी की जांच के दायरे में थे, उनमें से कुछ सामना नहीं करना चाहते थे। जांच हुई लेकिन अनिल देशमुख जैसे कुछ लोगों ने जेल जाना स्वीकार कर लिया। 14 महीने जेल में बिताए, जहां उन्हें जांच से बचने के लिए भाजपा में शामिल होने की पेशकश भी की गई लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। कानून का सामना करेंगे और अपनी विचारधारा नहीं छोड़ी। एजेंसियों की जांच के दबाव में हमारे कुछ सदस्य भाजपा में शामिल हुए।
Pune, Maharashtra | NCP chief Sharad Pawar says "Recently some of our people joined the government. They are saying they went on the issue of development but there was no major meaning to it. Some of them were under ED investigation, some of them did not want to face the… pic.twitter.com/mCnfSTvnkx
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 20, 2023
- साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अयोध्या के कोतवाल हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली की पूजा अर्चना की। इस मौके पर रजनीकांत ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैं हमेशा से यहां आना चाहता था।
#WATCH | Uttar Pradesh | After offering prayers at Hanumangarhi temple in Ayodhya, Actor Rajinikanth says "I am very fortunate. I always wanted to visit here…" pic.twitter.com/tyHAoSuY2W
— ANI (@ANI) August 20, 2023
- पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश का मनोबल कम कर रहे हैं। सेना का अपमान करना कांग्रेस की आदत है। उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस) बालाकोट और उरी हमलों का सबूत मांगते हैं। हम उनसे उम्मीद भी क्या कर सकते हैं?… आज जब राहुल गांधी लद्दाख के बारे में बात करते हैं, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें याद है कि 1962 के युद्ध से पहले और बाद में चीन ने भारत की कितनी जमीन पर कब्जा कर लिया था… तत्कालीन रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने संसद में कहा था कि ‘हम बुनियादी ढांचा खड़ा करके चीन को परेशान नहीं करना चाहते’…यह आपका (कांग्रेस पार्टी) अतीत है।
#WATCH वे (कांग्रेस) बालाकोट और उरी हमलों का सबूत मांगते हैं। हम उनसे उम्मीद भी क्या कर सकते हैं?… आज जब राहुल गांधी लद्दाख के बारे में बात करते हैं, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें याद है कि 1962 के युद्ध से पहले और बाद में चीन ने भारत की कितनी जमीन पर कब्जा कर लिया… pic.twitter.com/b96dAy42xC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023
- राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं हर हिंदुस्तानी के संघर्षों, सपनों को समझ रहा हूं, मां की आवाज सुन रहा हूं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं।
पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं।
आपके निशान मेरा रास्ता हैं – हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं। pic.twitter.com/VqkbxoPP7l
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 20, 2023
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लद्दाख के लेह में एक दुखद दुर्घटना में सेना के नौ जवानों की शहादत पर दुख जताया। राष्ट्रपति ने कहा कि ये जानकर बहुत दुख हुआ कि लेह में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान चली गई। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं। भगवान उन्हें इस त्रासदी को सहने की शक्ति दे। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। राष्ट्र इन सैनिकों के निस्वार्थ बलिदान के लिए उनके प्रति कृतज्ञता का एक बड़ा ऋणी है।
Deeply anguished to learn that a road accident in Leh led to loss of lives of Indian Army personnel. I convey my heartfelt condolences to the bereaved families. May God give them strength to bear this tragedy. I pray for the speedy recovery of the injured. The nation owes a great…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 19, 2023
- प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि लेह के पास दुर्घटना से दुख हुआ, जिसमें हमने भारतीय सेना के कर्मियों को खो दिया है। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को हमेशा याद किया जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
Pained by the mishap near Leh in which we have lost personnel of the Indian Army. Their rich service to the nation will always be remembered. Condolences to the bereaved families. May those who are injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 19, 2023
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Saddened by the loss of Indian Army personnel due to an accident near Leh in Ladakh. We will never forget their exemplary service to our nation. My thoughts are with the bereaved families. The injured personnel have been rushed to the Field Hospital. Praying for their speedy…
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) August 19, 2023
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को लेह में अपने पिता राजीव गांधी की जयंती मनाएंगे।
- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को हिमाचल के दौरे पर हैं। वे वहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
- छत्तीसगढ़ में रविवार को 13 अनुविभाग और 18 नई तहसीलें अस्तित्व में आएंगी। सीएम भूपेश बघेल वर्चुअली शुभारंभ करेंगे।
- चंद्रयान-3 मिशन के लिए आज अहम दिन है। आज डीबूस्टिंग प्रक्रिया से अंतरिक्ष यान को चंद्रमा के नजदीक ले जाया जाएगा।
- भारतीय पनडुब्बी आईएनएस वागिर रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगी। विभिन्न सैन्य अभ्यासों में हिस्सा लेगी।
आज का इतिहास
20 अगस्त का इतिहास एक दुखद घटना की याद में है। 1995 में इसी दिन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में टक्कर हुई थी। टक्कर आमने-सामने की थी। इस हादसे में 250 से ज्यादा यात्रियों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें: Luna-25 Mission: मुश्किल में रूस का मून मिशन लूना-25, बदल सकती है लैंडिंग की तारीख, जानें क्यों?