---विज्ञापन---

Haryana Violence: नूंह में तीन की मौत, 5 जिलों में इंटरनेट ठप, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, हेलिकॉप्टर से भेजी फोर्स

Haryana Violence: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हुई हिंसा से तनाव है। अब तक दो होम गार्ड्स समेत तीन की मौत हो चुकी है। कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनी तैनात की […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 2, 2023 12:22
Share :
Nuh Violence, Haryana Incident, hate speech, Supreme Court, VHP, Bajrang Dal
Nuh Clash

Haryana Violence: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हुई हिंसा से तनाव है। अब तक दो होम गार्ड्स समेत तीन की मौत हो चुकी है। कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनी तैनात की गई है। नूंह, रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल और फरीदाबाद में धारा 144 लागू है। मोबाइल इंटरनेट बंद है। नूंह, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मंगलवार को स्कूल-कॉलेज बंद हैं। बोर्ड की एक और दो अगस्त को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

दरअसल, सबसे पहले हिंसा हरियाणा के नूंह में उस वक्त फैली जब सोमवार दोपहर ब्रजमंडल यात्रा को भीड़ ने रोकने की कोशिश की। दोनों समूहों के बीच झड़प होने पर पथराव किया गया और कारों में आग लगा दी गई। नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही गुरुग्राम में सोहना रोड के पास दो समुदायों के प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

किसी को नहीं जाएगा बख्शा

हरियाणा सरकार ने कहा कि सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। नूंह जिले में बुधवार 2 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप हैं। फरीदाबाद जिले में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान आज 1 अगस्त को बंद रहेंगे। गुरुग्राम के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिले में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे।

 

और पढ़िए –  ट्रेन में 4 हत्याएं करने वाले चेतन ने क्यों लिया मोदी-योगी का नाम? देखें VIDEO

 

60 से ज्यादा लोग घायल

भिवानी के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनियां वर्तमान में एसपी नूंह का प्रभार संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 60 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। अर्धसैनिक बल और हरियाणा एसटीएफ को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। डीजीपी खुद स्थिति पर नजर रख रहे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पड़ोसी जिलों से नूंह में अतिरिक्त बल भेजे हैं। उन्होंने कहा कि वे हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके सेना भेजने की कोशिश कर रहे हैं।

साइबर पुलिस स्टेशन पर 1000 की भीड़ ने किया हमला

नूंह के साइबर पुलिस स्टेशन पर हमला और तोड़फोड़ की गई है। उपद्रवियों ने एक बस को लूटा और फिर उसका इस्तेमाल थाने की दीवार तोड़ने में किया। पुलिस की तीन गाड़ियां जला दी गईं। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों के खिलाफ हाल ही में की गई कार्रवाई के लिए बदमाशों ने विशेष रूप से साइबर पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया। साइबर क्राइम थाने के एक कांस्टेबल के मुताबिक करीब 1000 लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया।

ऐसे शुरू हुई हिंसा

नूंह जिले के नंद गांव के पास विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकाली। तिरंगा पार्क के पास पहले से खड़ी भीड़ ने पथराव कर दिया। लोग भिवानी में जुनैद और नासिर की हत्या के आरोपी बजरंग दल के प्रांत गोरक्षक मोनू मानेसर के मेवात आने के ऐलान से गुस्से में थे। झड़प के दौरान वाहनों को आग लगा दी गई और पथराव किया गया।

इस साल फरवरी में नासिर और जुनैद की मौत पर दर्ज एफआईआर में मोनू मानेसर का नाम था। उनके जले हुए अवशेष हरियाणा के भिवानी जिले में एक बोलेरो में पाए गए थे।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में दंगा: ब्रजमंडल यात्रा पर हमला कर फूंकी 40 गाड़ियां, कई पुलिसकर्मियों को लगी गोली, होमगार्ड की मौत

First published on: Aug 01, 2023 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें