---विज्ञापन---

देश

धर्मेन्द्र प्रधान, CR पाटिल और केशव प्रसाद मोर्य, BJP की 3 राज्यों में इन 3 नियुक्तियों के क्या मायने?

BJP election in-charge: देश के 3 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी रणनीति के तहत काम किया जा रहा है. इसी को लेकर गुरुवार को भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में तीनों राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और बिहार में चुनाव प्रभारियों को न्यूक्त कर दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 25, 2025 21:57
Assembly Elections, BJP Election Incharge, Tamil Nadu, Bihar, West Bengal, JP Nadda, Dharmendra Pradhan, Bhupendra Yadav, Vaijayant Panda, विधान सभा चुनाव, भाजपा चुनाव प्रभारी, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिमी बंगाल, जेपी नड्डा, धमेन्द्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, वैजयंत पांडा
चुनाव प्रभारी

BJP election in-charge: देश के 3 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी रणनीति के तहत काम किया जा रहा है. इसी को लेकर गुरुवार को भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में तीनों राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और बिहार में चुनाव प्रभारियों को न्युक्त कर दिया है. बीजेपी द्वारा की गई इन न्युक्तियों के पीछे इन राज्यों में पार्टी की चुनाव की स्थिति को मजबूत करना और इन राज्यों के स्थानिय गुटबाजी का भी प्रभाव कम करना है.

चुनाव को देखते हुए न्युक्त किए प्रभारी

भाजपा पार्टी द्वारा राज्यों में प्रभारी बदला जाता है, इसके पीछे पार्टी का राज्य में बाहरी नेतृत्व लाने के साथ-साथ कुछ अलग दृष्टिकोण भी जरूरी हो सकता है. इसके अलावा यदि पार्टी को लगता है कि किसी राज्य में वोटों के बदलाव की संभावना अधिक है तो भी वहां किसी बाहरी नेतृत्व के लाने से नई रणनीति बनाई जा सकती है. इसी रणनीति पर काम करते हुए बीजेपी ने एक बार फिर से 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्यों में चुनाव प्रभारियों की न्युक्ति की है.

धमेन्द्र प्रधान को बनाया बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी

बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान को चुनाव प्रभारी न्युक्त किया है. इसके अलावा धमेन्द्र प्रधान के साथ ही 2 सह प्रभारी केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी न्युक्त किया है. धमेन्द्र प्रधान ने ओडिशा में भी पार्टी की स्थिति को मजबूत किया था और चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और हरियाणा में किसान विरोध के बाद भी पार्टी को जीत दिलानें में अहम महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके अलावा सीआर पाटिल एक वरिष्ठ नेता है और पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं. इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को न्युक्त करके ओबीसी वोटरों को साधने का प्रयास किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: महागठबंधन की 7वीं बैठक खत्म, सीएम फेस और सीट शेयरिंग पर फंसा रह गया पेंच

भूपेंद्र यादव को सौंपी पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को राज्य का चुनाव प्रभारी और उनके साथ सह प्रभारी के रूप में बिप्लब कुमार देब को नियुक्त किया है. उन्हें भाजपा पार्टी का भरोसेमंद रणनीतिकार माना जाता हैं. भूपेंद्र यादव ने पिछले बिहार विधानसभा चुनाव समेत राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका थी. वहीं त्रिपुरा के पूर्व सीएम रहे बिप्लब कुमार देब इससे पहले हरियाणा के चुनाव में पार्टी के प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं. इस बार भाजपा पार्टी द्वारा उन्हें पश्चिम बंगाल में सह प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने अपने अनुभव और क्षमता से हरियाणा सहित दिल्ली के चुनावों में भी अहम भूमिका निभाई थी.

तमिलनाडु में वैजयंत पांडा को बनाया चुनाव प्रभारी

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की रणनीति और चुनावी सफलता को तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बैजयंत पांडा को चुनाव प्रभारी न्युक्त किया है. इसके अलावा उन्होंने राज्य में सह प्रभारी की कमान मुरलीधर मोहोल सौंपी है. बैजयंत पांडा इससे पहले दिल्ली, यूपी और असम विधानसभा चुनावों में भी चुनाव प्रभारी रह चुके हैं. भाजपा दक्षिण में अपनी पैठ बढ़ाने और तमिलनाडु में महत्वपूर्ण राजनीतिक स्थान हासिल करने के लिए गंभीर है और इसी को लेकर पार्टी द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं मुरलीधर मोहोल को तमिलनाडु में सह-प्रभारी के रूप में नियुक्त किए गए हैं. वह पूणे के पूर्व मेयर रह चुकें है. उनकी न्यूक्ति भी पार्टी की एक सोची समझी रणनीति है.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले NDA ने झोंकी ताकत, 10 दिनों में अमित शाह करेंगे दूसरा दौरा

First published on: Sep 25, 2025 09:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.