---विज्ञापन---

देश

मरीजों को रेफर करने के लिए बनेगा यह मैकेनिज्म, एम्स में अहम बैठक

पल्लवी झा, नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्‍स में मरीजों का दबाव हमेशा से रहा है। इसी दबाव को कम करने के लिए नए निदेशक के आने के बाद कई कोशिशें हो रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एम्‍स में एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में दिल्‍ली के सरकारी […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Nov 28, 2022 19:45
एम्स फोटो

पल्लवी झा, नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्‍स में मरीजों का दबाव हमेशा से रहा है। इसी दबाव को कम करने के लिए नए निदेशक के आने के बाद कई कोशिशें हो रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एम्‍स में एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में दिल्‍ली के सरकारी अस्‍पतालों के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को शामिल होने की अपील की गई है।

आसानी से एम्‍स में रेफर नहीं हो पाएंगे

इस बैठक में मरीजों को रेफर करने के लिए एक मैकेनिज्म बनाने पर विचार किया जाएगा। इसमें सभी के साथ तालमेल बैठता है तो फिर आने वाले दिनों में मरीज आसानी से एम्‍स में रेफर नहीं हो पाएंगे। जब मरीज उस मैकेनिज्‍म पर फिट होगा तभी उसे एम्‍स के लिए रेफर किया जाएगा।

---विज्ञापन---

एम्‍स के नए निदेशक एम. श्रीनिवास ने दिल्‍ली के सभी अस्‍पतालों के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि मौजूदा समय में एम्‍स की इमरजेंसी में 600 मरीजों को हर रोज देखा जाता है। इसमें गंभीर और अति गंभीर दोनों तरह के मरीज होते हैं। इसके अलावा एम्‍स दिल्‍ली के सरकारी अस्‍पतालों से रेफर किए जाने वाले मरीजों को भी देखता है। वो या तो बेड की कमी के कारण रेफर किए जाते हैं या संसाधनों की कमी के कारण पहुंचते हैं।

बड़े अस्पताल होंगे शामिल

नए डायरेक्टर ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि मौजूदा समय में मरीज को रेफर करने को लेकर कोई मानक नहीं है। इसी मानक को बनाने के लिए शनिवार को यह बैठक बुलाई जा रही है। इस बैठक में दिल्‍ली के सभी बड़े अस्‍पताल जीबी पंत, एलएनजेपी, सफदरजंग, चरक पालिका, आचार्य श्री भिक्षु, सरदार बल्‍लभ भाई पटेल, मदन मोहन मालवीय, सुचेता कृपलानी, आरएमएल, डीडीयू और आईएलबीएस के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को बुलाया गया है।

---विज्ञापन---

एम्स में क्यों बढ़ रही भीड़

अमूमन देखने को मिलता है कि अगर मरीज का दिल्ली या फिर दूर दराज के अस्पताल में इलाज नहीं हो पा रहा हो तो वह खुद को सीधा एम्स रेफर करवा देता हैं. सामान्‍यतौर पर डॉक्‍टर भी बिना किसी हिचकिचाहट के किसी भी अस्‍पताल या एम्‍स के लिए रेफर कर देते हैं. इससे एम्स में मरीजों की भीड़ हो जाती है. इस भीड़ को संभालना एम्स प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।

First published on: Nov 28, 2022 07:44 PM

संबंधित खबरें