चेन्नई: चेन्नई में एक युवक व छात्रा के बीच किसी मामूली बात पर हुआ आपसी विवाद जानलेवा साबित हुआ। गुस्साए युवक ने छात्रा को स्टेशन से चलती ट्रेन के सामने धक्का दे दिया। जिससे छात्रा की मौत हो गई।
TN | A 20-year-old woman died when a man named Satish pushed her in front of a train at St Thomas Mount railway station today. They had an argument before the man pushed her, eyewitnesses told police. 7 teams formed by State & Railway Police to nab the accused: Police Officials
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 13, 2022
मरने वाली छात्रा की पहचान 20 वर्षीय एस सत्या के रूप में हुई है। घटना St Thomas Mount railway station की है। यहां छात्रा अपनी ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान वहां पास खड़े 35 वर्षीय युवक से उसकी किसी मामूली बात पर बहस हो गई।
देखते ही देखते दोनों के बीच बहस काफी बढ़ गई। दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे। इस दौरान युवक आगे बढ़ा और उसने छात्रा को तेज धक्का दे दिया। जिससे छात्रा रेल की पटरी पर जाकर गिरी और उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। आरोपी की पहचान सतीश के रूप में हुई है।
अभी पढ़ें – खुद पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलना चाहता था ये दंपती, पुलिस ने ऐसे बचाया; देखें वीडियो
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों के बीच कोई आपसी विवाद था। उनके परिजन भी इस बारे में जानते थे। घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यादर्शियों के बयान आदि साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच की जा रही है। सतीश की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उसकी धरपकड़ के लिए सात टीम बनाई गई हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें