The Diary of West Bengal: ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने कहा कि उन्हें डर है कि जब वे पश्चिम बंगाल जाएंगे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। बता दें कि कोलकाता पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्हें समन भेजा था, जिसमें कहा गया था कि उनकी फिल्म ने पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सम्मन पर प्रतिक्रिया देते हुए सनोज मिश्रा ने कहा कि मैं आतंकवादी नहीं हूं। मैंने कोई असंवैधानिक काम नहीं किया है। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। बता दें कि मनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के ट्रेलर में दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल में सामूहिक हत्याएं, बलात्कार और हिंदूओं पलायन हो रहा है। ट्रेलर में बंगाल को भारत का नया कश्मीर बताया गया है।
ये भी पढ़ेंः Karnataka Road Accident: कर्नाटक के कोप्पल में लॉरी से टकराई कार, छह लोगों की मौत
30 मई को कोलकाता पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
सनोज मिश्रा को बंगाल पुलिस की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि इस मामले के तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए” उनसे पूछताछ की जाएगी। सनोज मिश्रा के मुताबिक, उनकी आवाज को दबा दिया जा रहा है। उन्हें 30 मई को कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। अगर मैं वहां गया तो मेरी हत्या हो सकती है।
बता दें कि फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’का ट्रेलर रिलीज होते ही ये फिल्म विवादों में आ गई। ये फिल्म रोहिंग्या मुस्लिमों पर बेस्ड बताई जा रही है। फिल्म के मेकर्स पर आरोप है कि इस फिल्म के जरिए वे बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म के अगस्त 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें