---विज्ञापन---

VIDEO VIRAL: पुष्पा झुकेगा नहीं, मैं झुकेगा नहीं, जो करना है कर लो, चोरी नहीं मर्डर करने गया था…

 West Bengal Criminal Video Viral: कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली “पुष्पा: द राइज़” की लोकप्रियता पूरे सोशल मीडिया पर है। हालांकि, ‘पुष्पा’ की दीवानगी ने आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कई युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव भी डाला है। फिल्म का सनसनीखेज डायलॉग “मैं झुकेगा नहीं” उन अपराधियों के बीच मशहूर हो गया है जो अब […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Sep 25, 2023 13:30
Share :
Criminal Video Viral
Criminal Video Viral
 West Bengal Criminal Video Viral: कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली “पुष्पा: द राइज़” की लोकप्रियता पूरे सोशल मीडिया पर है। हालांकि, ‘पुष्पा’ की दीवानगी ने आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कई युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव भी डाला है। फिल्म का सनसनीखेज डायलॉग “मैं झुकेगा नहीं” उन अपराधियों के बीच मशहूर हो गया है जो अब खुलेआम अधिकारियों के सामने जघन्य अपराध करने की बात स्वीकार कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से सामने आई है जहां एक अपराधी हिरासत में रहते हुए चिल्लाता है ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जो करना है कर लो, मै झुकूंगा नही

मामला पश्चिम बंगाल के माटीगाड़ा का है। पुलिस की हिरासत में होने के बावजूद अपराधी बेखौफ नजर आया। माटीगाड़ा पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा था। आरोपी को सिलीगुड़ी में पेश करना था, इस दौरान जब मीडिया ने चोर से पूछा कि चोरी क्यों कि, तो चोर बेखौफ होकर बोला चोरी नही मर्डर करने गया था, मैं। लेकिन मर्डर हो नही पाया, इस पर जब मीडिया ने पूछा कि क्या- क्या सामान चोरी किया, तो चोर बोला मै चोरी नही करता, छीन कर खाता हूं। पूछताछ के दौरान चोर लगातार पुष्पा का डायलॉग बोलता रहा – जिसको जो करना है कर ले, मै झुकूंगा नही। इतना ही नहीं आरोपी बेखौफ होकर वीडियो भी बनवाता रहा ।

चोर- चोरी नही हत्या करने गया था

सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा पुलिस ने कथित तौर पर लाखों की चोरी के आरोप में एक बदमाश को पकड़ा था और उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करना था। हालाँकि, पूरी कानूनी कार्यवाही के दौरान, आरोपी ने पुष्पा के डायलॉग “मैं झुकेगा नहीं…” का हवाला दिया और चोरी के बजाय हत्या का इरादा करने की बात कबूल की।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Sep 25, 2023 10:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें