जो करना है कर लो, मै झुकूंगा नही
मामला पश्चिम बंगाल के माटीगाड़ा का है। पुलिस की हिरासत में होने के बावजूद अपराधी बेखौफ नजर आया। माटीगाड़ा पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा था। आरोपी को सिलीगुड़ी में पेश करना था, इस दौरान जब मीडिया ने चोर से पूछा कि चोरी क्यों कि, तो चोर बेखौफ होकर बोला चोरी नही मर्डर करने गया था, मैं। लेकिन मर्डर हो नही पाया, इस पर जब मीडिया ने पूछा कि क्या- क्या सामान चोरी किया, तो चोर बोला मै चोरी नही करता, छीन कर खाता हूं। पूछताछ के दौरान चोर लगातार पुष्पा का डायलॉग बोलता रहा – जिसको जो करना है कर ले, मै झुकूंगा नही। इतना ही नहीं आरोपी बेखौफ होकर वीडियो भी बनवाता रहा ।
चोर- चोरी नही हत्या करने गया था
सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा पुलिस ने कथित तौर पर लाखों की चोरी के आरोप में एक बदमाश को पकड़ा था और उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करना था। हालाँकि, पूरी कानूनी कार्यवाही के दौरान, आरोपी ने पुष्पा के डायलॉग “मैं झुकेगा नहीं…” का हवाला दिया और चोरी के बजाय हत्या का इरादा करने की बात कबूल की।