---विज्ञापन---

देश

Telangana tunnel collapse : 16 दिन बाद मिला पहले मजदूर का शव, 7 अन्य की तलाश जारी

Telangana Tunnel Collapse : तेलंगाना के नागरकुनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग के अंदर फंसे आठ मजदूरों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है।

Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Mar 9, 2025 16:43

Telangana tunnel collapse : तेलंगाना के नागरकुनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग के अंदर आठ मजदूर पिछले 16 दिनों से फंसे हुए हैं। उन तक पहुंचने की हर संभव कोशिश की जा रही है। खबर है कि अंदर फंसे एक मजदूर के शव को बरामद कर लिया गया है। बता दें कि 22 फरवरी को सुरंग ढह गई थी, जिसके अंदर आठ कर्मचारी फंस गए थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बचाव अधिकारियों ने बताया है कि सुरंग के अंदर एक मजदूर का शव बरामद किया गया है। मृतक सुरंग के ढह चुके हिस्से के अंदर एक मशीन में फंसा हुआ पाया गया। उसका सिर्फ हाथ दिखाई दे रहा था। इसके बाद मशीन को काटकर उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

---विज्ञापन---

First published on: Mar 09, 2025 04:38 PM

संबंधित खबरें