---विज्ञापन---

देश

चलती बस में यात्री के बैग से सोना चुरा रहा था चालक, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ ये एक्शन

Telangana News: तेलंगाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो चलती सरकारी बस का है। वीडियो में दिख रहा है कि चालक बस चलाते-चलाते यात्री का बैग खोल चोरी करने की कोशिश कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ एक्शन लिया गया है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Nov 13, 2024 19:23
Telangana News

Nizamabad News: तेलंगाना के निजामाबाद जिले में चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद चालक पर गाज गिरी है। उसे 12 नवंबर को ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया गया है। दरअसल तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TGSRTC) में कार्यरत एक चालक बस चलाते समय एक यात्री का बैग खोलकर सोना चुराते पकड़ा गया था। पीछे की सीट पर बैठे यात्री ने पूरी वारदात का वीडियो बना लिया था। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विभाग ने आरोपी चालक के खिलाफ एक्शन ले लिया है। TGSRTC अधिकारियों की ओर से वारदात की पुष्टि की गई है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि चालक यात्री के बैग से सोने के जेवर निकालने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें:कैंसर पीड़िता को अस्पताल लाया था बेटा, अचानक डॉक्टर पर आया गुस्सा; 7 बार मारा चाकू… जानें वजह

---विज्ञापन---

अधिकारियों के अनुसार उसकी करतूतों का वीडियो सामने आने के बाद उसे सेवामुक्त किया गया है। रोडवेज के निर्धारित नियमों के मुताबिक अगर किसी यात्री का सामान बस में छूट जाता है तो उसे ड्राइवर या कंडक्टर को विभाग के पास जमा करवाना होता है। उसे बस डिपो में जमा करवाने के बाद संबंधित यात्री से संपर्क करने का प्रयास करना होता है। पुलिस विभाग में दर्ज शिकायत के मुताबिक यात्री वारंगल से निजामाबाद के लिए बस में सवार हुआ था। जब यात्रियों ने वीडियो बनाकर चालक को रंगेहाथ पकड़ा तो उसने सोने का जेवर नीचे गिरने की बात कही थी। इसके बाद जब दबाव बढ़ा तो आरोपी ने सोना चुराने की बात स्वीकार कर ली।

चलती बस से 8 लाख के गहने चोरी

उत्तराखंड में भी चलती बस में चोरी का मामला सामने आया था। काशीपुर से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस में एक महिला सिपाही के 8 लाख के जेवर चोरी हो गए थे। महिला सिपाही शहर थाने में नियुक्त है। महिला सिपाही ने बताया कि वह फैमिली क्वार्टर में रहती है। 3 नवंबर को अपनी बहन के साथ काशीपुर से हल्द्वानी के लिए बस में सवार हुई थी। उसके पास ट्रॉली बैग था। जिसमें करीब 8 लाख रुपये के गहने थे। सुबह करीब 11 बजे बस हल्द्वानी पहुंची थी। जब घर जाकर अपना बैग खोला तो सभी गहने गायब मिले थे। ट्रॉली बैग में चेन के पास कट लगा था। सफर के दौरान रामनगर से आगे चोरी होने की आशंका महिला सिपाही ने जताई थी।

यह भी पढ़ें:Mahakumbh के करोड़ों श्रद्धालुओं को तोहफा, एक क्लिक पर मिलेगी हर सुविधा

First published on: Nov 13, 2024 07:23 PM

संबंधित खबरें