Telangana Car Accident in Lake: शराब पीकर गाड़ी चलाना अक्सर लोगों को भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला तेलंगाना के भोंगीर में, जहां एक कार अचानक से बेकाबू हो गई और झील में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 1 शख्स गंभीर रूप से घायल है। पुलिस को शक है कि कार के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से कई जिंदगियां मौत की भेंट चढ़ गईं। ऐसा ही एक हादसा दिल्ली में भी सामने आ रहा है, जहां शराब के नशे में 2 भाई ट्रेन की चपेट में आ गए।
हैदराबाद जा रही थी कार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार सवार लोग हैदराबाद के रहने वाले थे। सभी देर रात घर से निकले थे और शराब के नशे में धुत्त थे। सुबह सभी दोस्त घर की तरफ जा रहे, तभी रास्ते में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों की शिनाख्त वामसी (23), दिग्नेश (21), हर्ष (21), बालू (19) और विनय (21) के तौर पर की गई है।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री को मिली धमकी, फोन पर मांगी 50 लाख रुपए की रंगदारी; जानें क्या है मामला?
ड्राइवर ने खोया संतुलन
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने कार समेत सभी शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस हादसे की वजह तलाशने की कोशिश में लगी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया। ऐसे में कार सड़क से उतर कर झील में जा गिरी। इस दौरान कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई और 1 शख्स गंभीर रूप से घायल है।
ट्रेन की चपेट में आए 2 भाई
ऐसी ही एक खबर राजधानी दिल्ली से भी निकल कर सामने आ रही है। रेलवे स्टेशन के पास बने रेलवे ट्रैक पर 2 भाई बैठकर शराब पी रहे थे। दोनों भाई शराब के नशे में इस कदर धुत्त से ट्रेन आता देखकर भी खड़े न हो सके। सामने से ट्रेन आने लगी, तो दोनों ने ट्रैक से उठने की कोशिश की, मगर नाकामयाब रहे। इस हादसे में एक भाई की जान चली गई, वहीं दूसरा भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- 3 बाइकों के टकराने से 5 की मौत, चालकों की चूक से हादसा, गोरखपुर में मातम