---विज्ञापन---

Assembly Elections 2023: राहुल गांधी ने कहा-कांग्रेस के तूफान का गवाह बनेगा तेलंगाना; KCR पर निशाना-जिस स्कूल में आप पढ़े, वो हमने बनाया

Rahul in Telangana Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में रैली मंचों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस का तूफान आएगा, जिसके बाद बीआरएस और उसके मुख्यमंत्री केसीआर कहीं नजर नहीं आएंगे।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 17, 2023 23:18
Share :

Assembly Elections 2023, हैदराबाद: विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान तेलंगाना में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए समर्थन का तूफान आने वाला है और इस तूफान के बाद केसीआर और उनकी पार्टी तेलंगाना में नजर नहीं आने वाले। मुख्यमंत्री केसीआर की तरफ से लगाए गए धाेखे के आरोप पर राहुल ने कहा कि जिस स्कूल में केसीआर पढ़े हैं, वह कांग्रेस ने ही बनवाया था। बीआरएस का भ्रष्टाचार पूरे राज्य में देखा जा सकता है। इसी के साथ
राहुल ने कहा कि कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना और उसके बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार को बेदखल करना है।

कांग्रेस नेता ने कहा-असल लड़ाई दोराला और प्रजला के बीच

खम्मम जिले के पिनापाका में एक रैली के मंच से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस तेलंगाना के युवाओं के समर्थन से विकास करने में सक्षम है। राहुल गांधी ने कड़े विरोध का सामना करने के बावजूद तेलंगाना के गठन में कांग्रेस और सोनिया गांधी की भूमिका को याद करते हुए कहा कि यह कांग्रेस ही थी, जिसने तेलंगाना को अलग राज्य बनाने के वादे को पूरा किया और हैदराबाद को दुनिया की आईटी राजधानी बनाया। अब राज्य में लड़ाई दोराला (सामंती प्रभुओं) और प्रजला (जनता) के बीच है। शराब और रेत समेत सभी विभाग जहां पैसा बनता है, सब मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के परिवार के हाथों में हैं। मुख्यमंत्री पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया है? मुख्यमंत्री साहब, जिस स्कूल और कॉलेज में आपने पढ़ाई की, उसे कांग्रेस ने बनाया। जिन सड़कों पर आप यात्रा करते हैं, वे सड़कें कांग्रेस ने बनाईं। हाल ही में बैराज के घाटों के डूबने की रिपोर्ट के बाद कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा बैराज का दौरा कर चुके राहुल गांधी ने कालेश्वरम परियोजना के निर्माण के नाम पर लोगों से एक लाख करोड़ रुपए लूटने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘उनके (केसीआर के) भ्रष्टाचार के प्रतीक तेलंगाना के हर कोने में देखे जाते हैं’।

---विज्ञापन---

तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR ने कहा-BJP को वोट न दें लोग; कांग्रेस के लिए भी कही बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

नरसंपेट में एक अन्य रैली में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हालांकि ‘धरणी’ एकीकृत भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली बीआरएस सरकार द्वारा लाई गई थी, लेकिन किसानों की जमीन छीन ली गई है। ‘दलित बंधु’ योजना में प्रति दलित परिवार को 10 लाख रुपए के अनुदान में तीन लाख रुपए की कटौती बीआरएस विधायक करते हैं। उन्होंने कांग्रेस की अन्य चुनावी गारंटियों पर भी प्रकाश डाला, जिनमें प्रति माह 2,500 रुपए, 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो कांग्रेस द्वारा घोषित की जा रही छह गारंटियों को पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी। केसीआर द्वारा लोगों से लूटी गई राशि  कांग्रेस अगले पांच वर्षों में लोगों के बैंक खातों में जमा कर देगी।

यह भी पढ़ें: पी. चिदंबरम की माफी पर के. कविता का पलटवार, ‘तेलंगाना के लोग कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे’

BRS और AIMIM को बताया BJP के साथ

रैली के मंच से दूसरी राजनैतिक पार्टियों के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीआरएस, भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम (AIMIM) एक साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि बीआरएस ने लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार का समर्थन किया था। एआईएमआईएम भी भाजपा की मदद करने के लिए वहीं पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है, जहां कांग्रेस चुनाव लड़ती है। अब असल लड़ाई कांग्रेस और बीआरएस के बीच है। कांग्रेस राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को हरा देगी। हमारा पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना है और उसके बाद, हम दिल्ली (केंद्र में) में नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 17, 2023 09:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें