Telangana Assembly Election 2023: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेत्री और सीएम के. चंद्रशेकर राव की बेटी के. कविता ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम पर पलटवार करते हुए कहा कि तेलंगाना की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी।
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत के दौरान के. कविता ने सवाल करते हुए कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने माफी क्यों नहीं मांगी? उन्होंने कहा कि कल पूर्व केंद्रीय मंत्री तेलंगाना आए और इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के शहीदों के लिए माफी मांगी, जो तेलंगाना आंदोलन के दौरान शहीद हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं कि वे माफी क्यों नहीं मांग रहे हैं? सोनिया गांधी माफी क्यों नहीं मांग रही हैं? क्या फैसले केवल चिदंबरम ने ही लिए हैं?
गांधी परिवार पर साधा निशाना
इस दौरान BRS नेत्री ने कांग्रेस आलाकमान से माफी की मांग करते हुए कहा कि यदि आप तेलंगाना आ रहे हैं और तेलंगाना के लोगों को गारंटी दे रहे हैं तो, आप उनसे माफी मांगने से क्यों पीछे हट रहे हैं? मैं आपको यह बता दूं कि भले ही आप हजार बार माफी मांग लें, लेकिन तेलंगाना के लोग आपको कभी नहीं भूलेंगे न ही कभी माफ करेंगे।
यह भी पढ़ें- कौन है निमिषा प्रिया, क्या है पूरा मामला जिसमें 5 साल पहले सुनाई गई थी मौत की सजा
कविता ने कहा कि आपने (कांग्रेस) बार-बार तेलंगाना का अपमान किया और हमारे जीवन को खराब कर दिया है। आपके ढुलमुल रवैये के कारण तेलंगाना में लोगों की मौत हुई है। अगर गांधी परिवार आकर तेलंगाना के लोगों से माफी मांग लें, तब भी हम आपको कभी माफ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि गारंटी गांधी परिवार के द्वारा दी जाती है, लेकिन माफी कांग्रेस पार्टी के कुछ गैर-निर्णय निर्माताओं के द्वारा मांगी जाती है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
क्या बोले थे पी. चिदंबरम?
दरअसल, पी. चिदंबरम ने बीते दिनों अलग तेलंगाना राज्य बनाने के लिए हुए आंदोलन के दौरान लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कहा था कि अलग राज्य बनाना या किसी राज्य को विभाजित करना बच्चों का खेल नहीं है और जन आंदोलन के परिणामस्वरूप ये सब होता है।
गौरतलब है तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और चार अन्य चुनावी राज्यों के साथ वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है।