---विज्ञापन---

Tamil Nadu: शिवकाशी की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, छत और दीवारें खंडहर में तब्दील, दो की मौत

Tamil Nadu: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। शिवकाशी स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की छत, दीवारें क्षतिग्रस्त होकर खंडहर में तब्दील हो गईं। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 19, 2023 14:39
Share :
Tamil Nadu, Explosion, firecracker unit, Sivakasi, Virudhunagar district

Tamil Nadu: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। शिवकाशी स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की छत, दीवारें क्षतिग्रस्त होकर खंडहर में तब्दील हो गईं। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

विस्फोट की सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। राहत बचाव का काम जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

---विज्ञापन---

बता दें कि शिवकाशी पटाखा निर्माण के लिए राजधानी कही जाती है। यहां जनवरी से अब तक दो हादसे हो चुके हैं। जिनमें चार लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का मुख्य सहयोगी जोगा सिंह सरहिंद से अरेस्ट, यूपी के पीलीभीत में दी थी पनाह

पूर्व में हुए दो हादसे, 4 की मौत

21 जनवरी 2023: सेंगामाला पट्टी गांव के पास पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। जिसमें एक वर्कर की मौत हुई, जबकि एक घायल हुआ था।

19 जनवरी 2023: विरुधुनगर जिले के थालापट्टी में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई थी। जबकि 11 लोग घायल हुए थे।

2012 में 40 लोगों की हुई थी मौत

शिवकाशी में बीते एक दशक में सबसे बड़ा हादसा 2012 में हुआ था। ओम शक्ति पटाखा फैक्ट्री में 5 सितंबर 2012 को भीषण धमाका हुआ। जिसमें 40 लोगों की जान गई थी, जबकि 70 से ज्यादा घायल हुए थे। फैक्ट्री के पास वैध लाइसेंस भी नहीं थे।

और पढ़िए – Today Headlines, 15 April 2023: भरतपुर में बूथ महासम्मेलन को संबोधित करेंगे अमित शाह, आज हिमाचल दिवस

शिवकाशी पटाखा हब, 6 हजार करोड़ का यहां कारोबार

तमिलनाडु में शिवकाशी को पटाखा फैक्ट्री का हब कहा जाता है। देश का 90 फीसदी पटाखा यहीं बनता है। यहां 700 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं। करीब 6 हजार करोड़ रुपए का सालाना कारोबार होता है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 15, 2023 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें