Tamil Nadu Temple Accident: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बुधवार को एक उत्सव के दौरान टैंक में डूबने से पांच लड़कों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लड़कों के शव बरामद कर लिए हैं और जांच पड़ताल में जुट गई है।
घटना सुबह करीब 10.30 बजे हुई जब नांगनल्लूर में धर्मलिंगेश्वर मंदिर के श्रद्धालु पांगुनी उत्सव के हिस्से के रूप में अनुष्ठान के लिए तालाब पर एकत्र हुए।
और पढ़िए – तमिलनाडु: डीएमके पार्षद ने सेना के जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी, तलाश कर रही है पुलिस
Tamil Nadu | Five persons drown in water tank at a Chennai temple, say police.
---विज्ञापन---Details awaited.
— ANI (@ANI) April 5, 2023
चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल ने कहा कि पहले एक लड़का फिसल गया और बाद में उसे बचाने की कोशिश करने वाले भी डूब गए। हम जांच कर रहे हैं कि आखिर घटना का मूल कारण क्या था और उत्सव के दौरान प्रोटोकॉल का पालन किया गया?
तमिलनाडु के मंत्री ने घटनास्थल का किया दौरा
तमिलनाडु के ग्रामीण उद्योग मंत्री टीएम अनबरसन ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि अगर उन्होंने पुलिस को अनुष्ठान के बारे में सूचित किया होता तो इसे टाला जा सकता था। यह एक अपूरणीय क्षति है। पुलिस के मुताबिक, डूबने वाले सभी पांच लोग चेन्नई के तीन अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे। सभी की उम्र 18 से 23 साल के बीच थी।
बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना मिलने पर पलवनथंगल पुलिस अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। सभी शवों को टैंक से निकाल लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी क्रोमपेट अस्पताल भेज दिया गया।
और पढ़िए – एम करुणानिधि की याद में ‘कलम स्मारक’ को लेकर चेन्नई में घमासान, विपक्ष के नेता ने किया बड़ा ऐलान
पांचों मृतकों की पहचान मदिपक्कम के राघवन, कीलकट्टलाई के योगेश्वरन और नांगनल्लूर के वनेश, राघवन और आर सूर्या के रूप में की गई है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें