नई दिल्ली: तमिलनाडु के कृष्णागिरी में पानी की टंकी के पास कपड़े धोने को लेकर हुए विवाद में डीएमके पार्षद और अन्य लोगों ने 33 वर्षीय सेना के एक जवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी। 8 फरवरी को प्रभाकरन और डीएमके सदस्य चिन्नासामी के रूप में पहचाने जाने वाले सैनिक पोचमपल्ली इलाके में एक टैंक के पास कपड़े धोने को लेकर बहस हो गए। पार्षद चिन्नासामी ने नौ लोगों के साथ कथित तौर पर उस रात प्रभाकरन और उसके भाई प्रभु पर हमला किया।
और पढ़िए – पाटन में भयानक सड़क हादसा, ट्रक और जीप की टक्कर में 7 लोगों की मौत
हमले में गंभीर रूप से घायल प्रभाकरन की कल एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। प्रभु की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चिन्नासामी के बेटे राजापंडी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस घटना में गंभीर रूप से घायल सेना के जवान प्रभाकरन का होसूर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां मंगलवार की शाम उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले को हत्या के मामले में बदल दिया है और चिन्नासामी की तलाश कर रही है, जो हमले के दिन से फरार है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By