मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को लॉस एंजेलिस में रखा गया था। राणा को पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है, जो 26/11 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड में से एक है। भारत में सैकड़ों लोगों की मौत का जिम्मेदार माना जाने वाला तहव्वुर राणा आज भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है, जिसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। राणा को NIA की टीम लेकर आ रही है, जिनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतारा जाएगा। जानें भारत में किस जेल में तहव्वुर राणा को शिफ्ट किया जाएगा?
इंडियन एयरबेस पर उतरेगा विमान
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने की पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। आज NIA और RAW की खास टीम विमान से राणा के साथ वापस लेकर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा को ला रहा विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतारा जाएगा। यहां से राणा को एनआईए के हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। इसके बाद उसकी अदालत में पेशी की जाएगी। राणा को जिस रूट से ले जाया जाएगा, वहां पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जा चुके हैं, जिसका पूरा मोर्चा अजीत डोभाल ने संभाला है। जानकारी के मुताबिक, तहव्वुर राणा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मीटिंग भी की है।
ये भी पढ़ें: अमानत से अपर्णा तक, वो बहुएं जो घर के साथ-साथ राजनीति में भी एक्टिव
किस जेल में किया जाएगा शिफ्ट?
तहव्वुर राणा आज दोपहर बाद तक दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद विशेष जेल वैन से उसे NIA मुख्यालय लाया जाएगा। पुलिस और खुफिया एजेंसी की विशेष तैनाती की गई है। माना जा रहा है कि आज उसे रिमांड पर लेने के लिए NIA विशेष अदालत में सुनवाई होगी। हालांकि, आज छुट्टी का दिन है और सुरक्षा कारणों से सुनवाई के लिए NIA परिसर में ही अदालत लग सकती है। जांच एजेंसी को मुंबई आतंकी हमले में तहव्वुर राणा से ISI के खिलाफ सबूत मिलने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही शिफ्ट किया जाएगा।
मुंबई पुलिस करेगी कस्टडी की मांग
26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भले ही दिल्ली लाया जा रहा हो, लेकिन एनआईए की जांच पूरी होने के बाद मुंबई पुलिस उसकी कस्टडी की मांग करेगी। इसके लिए आर्थर रोड जेल में तैयारियां की जा रही हैं। कसाब के बैरक नंबर 12 में उसको रखा जाएगा, जो एक हाई सिक्योरिटी सेल है। इस सेल के आसपास परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। यहां पर 35 पुलिस वाले हमेशा तैनात रहते हैं, केवल इन्हीं पुलिस वालों को वहां जाने की इजाजत होती है। बाकि कैदियों से यह एकदम अलग है, जहां के पूरे एरिया को सीसीटीवी से लैस बनाया गया है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि वहां से विशेष कोर्ट में आसानी से कैदी को ले जाया जा सके।
बता दें, 64 साल का तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। वह पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सदस्य और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड डेविड हेडली का करीबी सहयोगी माना जाता है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी। इसके भारत शिफ्ट किए जाने से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: पूरे देश में आज से नया वक्फ कानून लागू, केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन