---विज्ञापन---

देश

तहव्वुर राणा के मुंबई आतंकी हमले पर 5 बड़े खुलासे, जानें NIA को 2 दिन की पूछताछ में क्या-क्या बताया?

तहव्वुर राणा ने मुंबई आतंकी हमले केा लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में कई खुलासे किए हैं। 2 दिन से राणा से NIA पूछताछ कर रही है। पहले दिन उसने सहयोग नहीं किया और बीमारी का हवाला देता रहा। दूसरे दिन शनिवार को उसने कई खुलासे किए।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 13, 2025 07:24
Tahawwur Hussain Rana

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड 64 वर्षीय तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार करीब 10 घंटे पूछताछ की। 18 दिन की कस्टडी के 2 दिन बीत चुके हैं और इन 2 दिन में तहव्वुर ने कई खुलासे किए। उसने ‘दुबई मैन’ का नाम लिया, जिसे मुंबई आतंकी हमले के बारे में पता था।

इसके अलावा NIA तहव्वुर से एक महिला के बारे में पूछताछ कर रही है, जो मुंबई की रेकी के दौरान उसके साथ थी और जिसे उसने अपनी पत्नी बताया था। NIA एक गवाह से तहव्वुर का आमना-सामना करा सकती है। आइए जानते हैं कि तहव्वुर ने NIA को पूछताछ में क्या-क्या बताया?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:तहव्वुर राणा के साथ वो ‘मिस्ट्री’ गर्ल कौन थी? NIA आज करा सकती है एक गवाह से आमना-सामना

1. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा ने बताया कि वह ग्लोबल टेररिस्ट साजिद मीर के संपर्क में था। बता दें कि साजिद भी 26/11 आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। राणा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के कॉन्टैक्ट में भी था। वह अकसर पाकिस्तान मीटिंक करने के लिए भी जाता था।

---विज्ञापन---

2. तहव्वुर राणा ने एक शख्स के बारे में बताया है, जो उन दिनों में दुबई में रहता था और उसे मुंबई आतंकी हमले की साजिश की पूरी जानकारी थी। एजेंसी को शक है कि दुबई का वह व्यक्ति पाकिस्तान और दुबई के बीच का नेटवर्क संभालता था। फाइनेंसिंग, लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलबध कराता था।

3. राणा से उसकी पाकिस्तान में बैठे आकाओं से बैठकों और ईमेल इंटरैक्शन के बारे में पूछा जा रहा है। मुंबई में इमिग्रेशन लॉ सेंटर को चलाने के लिए उसने पैसे का इंतजाम कहां से किया? इसका जवाब भी राणा से चाहिए। इस सेंटर में रहकर ही साल 2006 और 2009 के बीच हेडली ने रेकी की थी।

4. तहव्वुर राणा ने NIA को बताया कि डेविड हेडली के साथ मुंबई आतंकी हमले को लेकर 231 बार बातचीत हुई थी। मुंबई में आतंकी हमले से 5 दिन पहले राणा और हेडली मुंबई में ही थे। रेकी के दौरान फोटो क्लिक किए गए और वीडियो बनाकर भेजे गए।

5. तहव्वुर ने बताया कि जब हेडली साल 2006 में मुंबई में था तो उसने एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था। इमिग्रेशन सेंटर के ऑफिस के लिए एक एग्रीमेंट पर साइन किए थे। एक सेक्रेटरी को नियुक्त किया था। समाचार पत्रों में विज्ञापन दिए और पर्चे छपवाए थे।

यह भी पढ़ें: वो ‘मिस्ट्री’ मैन कौन, जिसका तहव्वुर राणा से खास कनेक्शन, पहले से थी आतंकी हमले का जानकारी

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर

बता दें कि पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा भारत के मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है। हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 238 लोग घायल हो गए। तहव्वुर राणा और उसके दोस्त डेविड कोलमैन हेडली ने पाकिस्तान में बैठे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकियों, पाकिस्तानी सेना और ISI एजेंटों के साथ मिलकर आतंकी हमला कराया था।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 13, 2025 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें