---विज्ञापन---

देश

गगनयान मिशन का लेवल अप, ISRO को मिली बड़ी कामयाबी, जानिए क्या है खास?

Gaganyan Mission: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने गगनयान मिशन को लेकर भारतवासियों के साथ खुशी साझा की है. इसरो ने बताया कि उन्होंने ड्रोग पैराशूट डिप्लॉयमेंट क्वालिफिकेशन टेस्ट को पार कर लिया है. इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 20, 2025 19:35
ISRO Gaganyaan Mission
Credit: Social Media

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) को गगनयान मिशन में एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो ने ड्रोग पैराशूट डिप्लॉयमेंट क्वालिफिकेशन टेस्ट को बड़ी ही बखूबी पास कर लिया है. ये परीक्षण चंडीगढ़ में मौजूद टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेटरी (TBRL) के RTRS फैसिलिटी में 18 और 19 दिसंबर 2025 को हुआ। इसरो ने इस बारे में जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की. 

क्यों जरूरी है क्रू मॉड्यूल सिस्टम?

ISRO के इस परीक्षण  का मकसद क्रू मॉड्यूल में इस्तेमाल होने वाले ड्रोग पैराशूट के बारे में ये पता लगाना  था कि वो अपना वक्त आने पर अपना काम कर पाएगा या नहीं. ड्रोग पैराशूट सिस्टम गगनयान की सबसे अहम कड़ी है, जो स्पेस से वापस आते हुए क्रू मॉड्यूल को संभालने और उसकी गति को सही लेवल पर बनाए रखता है. इसरो ने विषम परिस्थितियों में भी इसकी जांच की, जिसमें ये पूरी तरह खरा उतरा. 

जानिए क्या है खास?

गगनयान क्रू मॉड्यूल के डीसेलेरेशन सिस्टम में  4  अलग -अलग तरह के कुल10 पैराशूट हैं. सबसे पहले खुलते हैं 2 एपेक्स कवर सेपेरेशन पैराशूट, जो पैराशूट कक्ष के सेफ्टी कवर हटाने का काम करते हैं. इसके बाद ड्रोग पैराशूट खुलते हैं , जो मॉड्यूल को स्टेबल बनाए रखते हैं और उसकी स्पीड कंट्रोल करते हैं.  इसके बाद 3 पायलट पैराशूट डिप्लॉय किए जाते हैं ताकि तीन मुख्य पैराशूट बाहर आ सकें, इनका काम क्रू मॉड्यूल की स्पीड को और कम कर सेफ्टी के साथ लैंडिंग करवाना है. 

---विज्ञापन---

क्या है सबसे बड़ी चुनौती?

गगनयान मिशन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि वो उसमें मौजूद यात्रियों को सुरक्षित वापस ला सके. जब क्रू मॉड्यूल पृथ्वी के वायुमंडल में एंट्री लेगा तो इसकी स्पीड को कंट्रोल करना किसी चुनौती से कम साबित नहीं होगा. इसीलिए इसरो ने परीक्षण के लिए रेलवे की पटरियों का इस्तेमाल किया है ताकि वो हर तरह की परिस्थिति को पार कर सके

First published on: Dec 20, 2025 07:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.