---विज्ञापन---

छठ पर जाना है घर तो आज ही करवाएं रिजर्वेशन, रेलवे चला रहा 8 स्पेशल ट्रेनें

Special Trains for Diwali and Chhatha Puja: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से अपने गांव और शहर लौटने की होड़ में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची। इस हादसे में 9 लोग घायल हुए जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई गई।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Oct 28, 2024 09:03
Share :
Special Trains for Diwali and Chatt Pooja
रेलवे दिवाली और छठ के मौके पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। फाइल फोटो

Special Trains for Diwali and Chhatha Puja: दिवाली और छठ के मौके पर घर जाने के लिए टिकटों की मारामारी मची हुई है। रविवार को मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने के कारण 9 लोगों के घायल होने की खबर आई। इससे पता चलता है कि ट्रेनों में कितनी भीड़ है और टिकटों के लिए कितनी मारामारी है। इस बीच रेलवे ने कुछ और ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें जयनगर, पुणे, मुंबई, सूरत, उदना, पटना, सिकंदराबाद और भागलपुर के लिए चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः कितने ताकतवर ओसामा शहाब? RJD ज्वॉइन करने से तेजस्वी को क्या होगा फायदा

---विज्ञापन---

ये है स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

ट्रेन नंबर 04034 दिल्ली से 30 अक्टूबर, 2, 5 नवंबर को जयनगर के लिए चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से 23.45 बजे चलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पर 6.05 बजे आएगी। पांच मिनट रुककर रात 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। 04033 स्पेशल ट्रेन जयनगर से 1, 4 और 7 नवंबर को सुबह चार बजे चलेगी और शाम के 7.30 बजे कानपुर पहुंचेगी, वहीं अगले दिन शाम के तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी।

04036 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर को 12 बजे चलकर उसी दिन 18.50 बजे कानपुर पहुंचेगी। फिर अगले दिन के 10 बजे ये ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी। 04035 स्पेशल ट्रेन भागलपुर से 31 अक्टूबर को 3, 6 नवंबर को पटना से 18.45 बजे चलकर दूसरे कानपुर सेंट्रल पर 5.45 बजे पहुंचेगी। इसी दिन दोपहर को ये ट्रेन 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः फंस गए पशुपति पारस! मिला बंगला खाली करने का नोटिस, अब क्या करेंगे चिराग के चाचा?

01019 स्पेशल ट्रेन सीएसटीएम मुंबई से 28 अक्टूबर को 14.30 बजे चलकर दूसरे दिन 14.50 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। 01200 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 30 अक्टूबर की रात 00.45 बजे चलकर 8.10 बजे कानपुर तो 31 अक्टूबर को 10.35 बजे मुंबई पहुंचेगी।

07175 स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 29 अक्टूबर, 5, 12 को 21.00 बजे चलेगी। दूसरे दिन ये ट्रेन 23.15 बजे कानपुर सेंट्रल तो 6.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 07176 स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर को 7 और 14 नवंबर को गोरखपुर से 8.10 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल पर 15.05 बजे पहुंचेगी।

मुंबई के बांद्रा में हादसा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से अपने गांव और शहर लौटने की होड़ में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची। इस हादसे में 9 लोग घायल हुए जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई गई। पश्चिमी रेलवे के पीआरओ विनीत अभिषेक ने कहा कि ट्रेन खुलने के समय से करीब 2.5 घंटे पहले प्लेटफॉर्म पर लगाई जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में यात्री गिरे और हादसा हो गया।

 

 

HISTORY

Written By

Nandlal Sharma

First published on: Oct 28, 2024 09:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें