Sonu Sood Promises Help young man standing in AIIMS Delhi Queue: एम्स में मरीजों की बढ़ती भीड़ के कारण एक बेटे को अपने पिता की जान बचाने के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगानी पड़ी। एक्स यूजर पल्लव सिंह ने अपने पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य और एम्स, दिल्ली में हार्ट सर्जरी के लिए लग रहे समय की चुनौतियों की पीड़ा को साझा किया। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया। जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ, अभिनेता सोनू सूद ने उन्हें जवाब देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सोनू सूद ने एक्स पर लिखा- “हम तुम्हारे पिता को मरने नहीं देंगे, भाई।”
We won’t let your father die brother.
Message me ur number directly on my personal twitter id inbox .. kindly don’t share on a tweet. @SoodFoundation 🇮🇳 https://t.co/rkq8WuhvXu---विज्ञापन---— sonu sood (@SonuSood) December 4, 2023
उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं पल्लव
उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले पल्लव ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए पोस्ट किया था। उन्होंने बताया कि उनके पिता का दिल केवल 20 प्रतिशत ही काम करता है। एम्स की लाइन में लगे पल्लव ने पोस्ट कर लिखा- ”मेरे पिता जल्द ही मर जायेंगे। हां, मुझे पता है कि मैं क्या कह रहा हूं। मैं एम्स दिल्ली में कतार में खड़ा होकर यह लिख रहा हूं।” पल्लव ने आगे लिखा- ”मैं भारत के मध्यम वर्ग परिवार से हूं जो भारत की अधिकांश आबादी है। मुझे नहीं लगता कि मैं अपने पिता को बचा पाऊंगा।”
My father will die, soon or very soon.
Yes, I know what I am saying.
I am writing this while standing in a queue at AIIMS Delhi
Please read🙏.
— Pallav Singh (@pallavserene) December 4, 2023
सर्जरी के लिए लंबे समय तक इंतजार करने की चुनौती को साझा करते हुए पल्लव ने कहा कि पिता की देखभाल का खर्च उठाने में असमर्थ होने के कारण परिवार आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है।
Every night, with my father lying beside me on the bed, I pray, that some help comes and he gets better treatment and that too on time.
I have no idea of what sort, but I need help.
I am shattered, broken, devastated, penny-less, but alive, for now at least! pic.twitter.com/EdAQ5TIt4a
— Pallav Singh (@pallavserene) December 4, 2023
कई एक्स यूजर्स भी पल्लव की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने क्राउडफंडिंग का आइडिया सुझाया है। एक व्यक्ति ने यह भी कहा कि मामला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया तक पहुंच गया है। कई यूजर्स ने उन्हें मुंबई आकर इलाज कराने और मदद देने की बात कही है।
एम्स दिल्ली ने दिया जवाब
इससे पहले एम्स दिल्ली ने पल्लव के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा- एम्स नई दिल्ली को पता चला है कि कार्डियोलॉजी ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीज को इंतजार के दौरान कुछ समस्याएं थीं। हमने मरीज/बेटे को बुलाया। हमें पता चला कि मरीज अब यूपी के देवरिया स्थित अपने गांव में है और घर पर आराम से है।
I am in Delhi, and not Deoria.
Communicated well to the concerned staff.
Please consider and correct. Thank you.🙏 https://t.co/JWH8DgJM91
— Pallav Singh (@pallavserene) December 5, 2023
जब भी उनके पिता को असुविधा महसूस होगी और फिलहाल किसी मदद की जरूरत नहीं है तो वह आगे के इलाज के लिए एम्स आएंगे। हमने तकनीकी सहायता की पेशकश की है। ट्वीट के तुरंत बाद, हमने उन्हें ट्विटर (एक्स) पर सीधे संदेश पर अपना हेल्पलाइन नंबर दिया।
हालांकि पल्लव ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए बताया कि वह देवरिया में नहीं हैं। उन्होंने लिखा- मैं दिल्ली में हूं, देवरिया में नहीं। संबंधित स्टाफ से अच्छे से संवाद किया।
ये भी पढ़ें: Kalki Koechlin ने क्यों बनाई X से दूरी? एक्ट्रेस ने खुद किया शॉकिंग खुलासा