---विज्ञापन---

Kalki Koechlin ने क्यों बनाई X से दूरी? एक्ट्रेस ने खुद किया शॉकिंग खुलासा

Kalki Koechlin Deleted X: कल्कि कोचलिन ने X डिलीट कर दिया है। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा खुद सोशल मीडिया पर किया और ये फैसला लेने की वजह भी रिवील की है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 5, 2023 19:33
Share :
Kalki Koechlin Deleted X
Image Credit: Instagram

Kalki Koechlin Deleted X: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। ये खबर सुनकर एक्ट्रेस के फैंस का दिल टूट सकता है। लेकिन सच यही है कि अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने खुद अपने इस कदम उठाने की वजह का भी खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि उन्होंने X को अपने फोन से डिलीट कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मशहूर Porn Star ने छोटी उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, कुछ दिनों पहले ही हुई थी पति की मौत

---विज्ञापन---

कल्कि कोचलिन ने छोड़ा X

एक्ट्रेस ने इस बात की अनाउंसमेंट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया। इसमें कल्कि ने अपने फोन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक्ट्रेस अपने फोन से ऐप को डिलीट कर रही हैं। इसके पीछे का कारण रिवील करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये तो आज करना ही था। नफरत और दुष्प्रचार, विनाशकारी स्क्रॉलिंग, असहायता। लेकिन जो चीज वास्तव में मेरे लिए सीमा लांघ गई, जिसने मुझे वास्तव में एक सीमा खींचने के लिए मजबूर किया वह हजारों की संख्या में मारे गए फिलिस्तीनी बच्चों को नकारना या उचित ठहराया था या इजरायली महिलाओं के साथ बलात्कार, अत्याचार और हत्या का खंडन या महिमामंडन करना, मेरे पास बहुत कुछ था।’

फैंस का रिएक्शन

अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर फैंस लगातार रिएक्ट करते नज़र आ रहे हैं। अब एक यूजर ने एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘हो सकता है कि आप इंस्टाग्राम को भी हटाना चाहें क्योंकि वे भी अलग नहीं हैं। सोशल मीडिया की ओर से विश्राम की शुभकामनाएं।’ तो एक फैन ने कमेंट किया, ‘मैंने यह बहुत समय पहले ही कर दिया था।’ एक बोला, ‘मैं भी इसे अभी हटा रहा हूं। मैं तथ्यों से सहमत हूं।’ एक ने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि भारतीय इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति में सच बोलने की हिम्मत है। इसके लिए आपको प्यार।’

Whtasapp Channel Logo Template

सयानी गुप्ता ने भी किया रिएक्ट

एक यूजर ने कहा, ‘धन्यवाद, फिलिस्तीन के पक्ष में खड़े रहें।’ एक फैन ने कहा, ‘फिलिस्तीन के मुद्दे पर बोलने वाली कुछ बॉलीवुड हस्तियों में से एक होने के लिए धन्यवाद। बड़े पैमाने पर प्रभाव और पहुंच रखने वाले बाकी लोगों की ओर से बहरा कर देने वाली चुप्पी परेशान करने वाली है।’ वहीं, एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने लिखा, ‘ओह मैन। बिल्कुल। अब कोई बारीकियां नहीं है! बस क्या है इसका कोई मतलब नहीं। यह सब ध्रुवीकरण के बारे में है। यह या वह। एक पक्ष चुनें और दूसरे से नफरत करें। इसके अलावा, लगभग दो साल पहले ट्विटर से भी छुटकारा मिल गया था। अब तक की बेस्ट सफाई!’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 05, 2023 07:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें