नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आज एक दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ और ‘रेफरेंडम 2020’ के नारे लिखे नजर आए। बाद में पुलिस ने इसे हटवा दिया। दीवारों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ और ‘Referendum 2020’ नारे लिखे जाने के बारे में दिल्ली पुलिस की PRO सुमन नलवा ने बताया कि कुछ लोगों ने दिल्ली के कुछ इलाकों में देश विरोधी नारे लिखे थे। मामले में जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित नहीं है।
और पढ़िए – नशे में धुत कार सवार ने दिल्ली महिला आयोग की चीफ से की छेड़खानी, 10-15 मीटर तक घसीटा
'Khalistan Zindabad', and 'Referendum 2020' slogans were seen painted on a wall in the Paschim Vihar area of Delhi today. Later, the police got the graffiti removed. pic.twitter.com/acTfywVcRh
— ANI (@ANI) January 19, 2023
---विज्ञापन---
दिल्ली पुलिस की PRO सुमन नलवा ने कहा कि दिल्ली पुलिस का हर वर्ग यह सुनिश्चित कर रहा है कि गणतंत्र दिवस से पहले कोई गलत गतिविधि न हो। इससे हमारी सुरक्षा प्रभावित नहीं होती है। चूंकि एसएफजे एक प्रतिबंधित संगठन है, इसलिए यह खुद को उजागर करने की कोशिश कर रहा है, वे खबरों में बने रहना चाहते हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें