---विज्ञापन---

‘सिक्किम-अरुणाचल में स्थिति स्थिर लेकिन…’, भारत-चीन सीमा मुद्दे पर जीओसी पूर्वी कमान ने दी जानकारी

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा तनाव के बीच पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) आरपी कलिता ने शुक्रवार को कहा कि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश दोनों में स्थिति अभी स्थिर है लेकिन सीमा मुद्दे के कारण अप्रत्याशित है। पूर्वी कमान अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की देखभाल करती है। ‘सिक्किम […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jan 28, 2023 12:11
Share :

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा तनाव के बीच पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) आरपी कलिता ने शुक्रवार को कहा कि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश दोनों में स्थिति अभी स्थिर है लेकिन सीमा मुद्दे के कारण अप्रत्याशित है। पूर्वी कमान अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की देखभाल करती है।

‘सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश दोनों में स्थिति’

जीओसी-इन-सी ईस्टर्न कमांड कलिता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “एलएसी के बारे में अलग-अलग धारणाएं हैं जो घर्षण की ओर ले जाती हैं, हालांकि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश दोनों में स्थिति अब स्थिर है लेकिन सीमाओं के परिसीमन की अनुपस्थिति के कारण अप्रत्याशित है। ”

---विज्ञापन---

और पढ़िएमध्य प्रदेश के मुरैना में सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए, दोनों पायलट सुरक्षित

‘सीमा पार होने वाली गतिविधियों पर नजर हमरी नजर’

उन्होंने आगे कहा कि भारत लगातार सीमा पार होने वाली गतिविधियों पर नजर रख रहा है और हम किसी भी तरह की उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं. जीओसी-इन-सी पूर्वी कमान ने आगे कहा, “पूर्वी सीमाओं पर क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए पूर्वी सेना जिम्मेदार है और इस कार्य को हमारी इकाइयों और संरचनाओं द्वारा अत्यंत व्यावसायिकता और समर्पण के साथ निष्पादित किया गया है। हम लगातार विकसित हो रहे हैं और आने वाली परिचालन चुनौतियों से अवगत हैं।”

---विज्ञापन---

पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी ने कहा कि इन इलाकों में तैनात चीनी सैनिकों की संख्या का अंदाजा लगाना मुश्किल है। लेकिन हम इन क्षेत्रों में लगातार और बारीकी से विकास की निगरानी कर रहे हैं।

और पढ़िएजम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से शुरू हुई यात्रा, महबूबा मुफ्ती भी हुईं शामिल

तवांग में हुई थी झड़प

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बताया था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में एलएसी को पार करने और यथास्थिति को एकतरफा बदलने की कोशिश की लेकिन समय पर हस्तक्षेप के कारण वे अपने स्थानों पर वापस चले गए।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 27, 2023 09:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें