SIR Voter List: चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पूरा करने के बाद मध्य प्रदेश, केरल और छत्तीसगढ़ के लिए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं.
वहीं, चुनाव आयोग ने कहा कि SIR प्रक्रिया के बाद केरल में वोटर लिस्ट से 22 लाख से ज्यादा नाम हटा दिए गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट से 42 लाख से अधिक नाम हटा दिए गए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में 27 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए हैं. केरल में, संशोधन प्रक्रिया के कारण 22 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं.
छत्तीसगढ़ का SIR ड्राफ्ट
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ 84 लाख 95 हजार 920 मतदाताओं से फॉर्म इकट्ठे हुए थे. SIR से 6 लाख 42 हजार 234 मृत मतदाता, 19 लाख 13 हजार 540 शिफ्ट या गायब मतदाता और 1 लाख 79 हजार 43 डुप्लिकेट मतदाता हटाए गए हैं.
चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान वोटर लिस्ट को साफ करने के लिए है. डुप्लिकेट और अयोग्य नाम हटाए जाते हैं, लेकिन योग्य मतदाताओं को नाम सुधारने का पूरा मौका मिलता है, इससे पहले अंतिम लिस्ट जारी हो.
केरल का SIR ड्राफ्ट
SIR अभियान के तहत केरल में 2 करोड़ 54 लाख 42 हजार 352 मतदाताओं से गिनती वाले फॉर्म (EFs) इकट्ठे किए गए. यह कुल मतदाताओं का 91.35 प्रतिशत है. इस रिवीजन से 6 लाख 49 हजार 885 मृत मतदाता (2.33 प्रतिशत), 14 लाख 61 हजार 769 मतदाता जो शिफ्ट हो गए या गायब थे (5.25 प्रतिशत), और 1 लाख 36 हजार 29 मतदाता (0.49 प्रतिशत) जो एक से ज्यादा जगह रजिस्टर्ड मिले, हटा दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- 3 घंटे और एक झूठ… बैंक स्टाफ ने ऐसे फेल किया ठगों का मास्टर प्लान, बुजुर्ग महिला के बचा लिए 1.13 करोड़ रुपये
मध्य प्रदेश का SIR ड्राफ्ट
मध्य प्रदेश में भी इस अभियान के तहत लाखों मतदाताओं के नाम लिस्ट से बाहर हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में जारी हुई लिस्ट में कुल 42,74,160 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. राज्य में अब कुल मतदाताओं की संख्या में बड़े बदलाव आए हैं. वहीं, राजधानी भोपाल में पुनरीक्षण के बाद 4.38 लाख नाम काटे गए हैं. भोपाल की गोविंदपुरा और नरेला विधानसभा क्षेत्रों में सबसे बड़ी कटौती देखी गई है. राज्य में कुल 42 लाख 74 हजार 160 वोटर्स के नाम मतदाता सूची से कट गए हैं.
वहीं, मध्य प्रदेश में एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट और लापता मतदाताओं की संख्या 31.51 लाख है. इसके अलावा एक से अधिक जगह इनरोल्ड मतदाताओं की संख्या 2.77 लाख है जो 0.48% फीसदी है.










