Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और गंगा नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 15 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर राहत बचाव का काम जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: पायलटजी आपका नंबर नहीं आएगा, भरतपुर में अमित शाह बोले- ये खामखा झगड़ रहे, सरकार तो BJP की बननी है
सनौरा गांव के लोग भागवत कथा के लिए जल भरने जा रहे थे जिस दौरान यह हादसा हो गया। काफी लोग घायल हुए हैं। 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। 10 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज चल रहा है: एस आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर https://t.co/p9oVxmRyiA pic.twitter.com/pIPVcP1ILB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
---विज्ञापन---
ओवरटेक करने की होड़ में हुआ हादसा
यह हादसा तिलहर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव के पास हुआ। सुनौरा गांव में भागवत कथा चल रही थी। महिलाएं और बच्चियां गर्रा नदी से जल लेने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर पहुंची थीं। जल भरने के बाद सभी वापस आ रहे थे। उनके साथ दो ट्रॉलियों में सवार लोग थे। रास्ते में दोनों ट्रॉलियों में आगे निकलने की होड़ लग गई। तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग घायलों को बचाने में जुट गए। विधायक सरोना कुशवाहा और पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा भी मौके पर पहुंचे। कोतवाली से पुलिस फोर्स पहुंची।
एसपी एस आनंद ने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है। राहत की टीमें लगी हुई हैं।
और पढ़िए – CBI का समन: अरविंद केजरीवाल का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- प्रधानमंत्री सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के नदी में गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत आहत करने वाली है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 15, 2023
जनपद शाहजहांपुर में दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने व घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 15, 2023
पीएम और सीएम योगी ने जताया हादसे पर दुख
शाहजहांपुर में हुए हादसे पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने दुख जाहिर किया है। पीएम मोदी ने कहा कि दुर्घटना आहत करने वाली है। जिन लोगों के प्रियजनों की मौत हुई, उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। वहीं, सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत बचाव संचालित करने और घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया है।